Politics
आतंक का काल, अजित डोभाल सुधारेगा कश्मीर का हाल!!
भले ही आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर झुलस रहा हो, लेकिन आप को जानकर खुशी होगी की अब एक नई मशाल जलने वाली है आतंकवाद के खिलाफ। ३०८, जी हां, आतंकियों के लिए ये ३०८ नंबर बेहद मुश्किलें पैदा करेगी। –
आप सोच रहे होंगे की ये ३०८ क्या बला है, य ये कौन सी धारा है. ३०८ धारा ३७० की तरह नहीं, बल्कि उससे भी बेहद मजबूत है। दरअसल, ३०८ नंबर उन जवानों की संख्या है, जिन्होंने हाल फ़िल्हाल में भारतिय सेना मैं शामिल हुये हैं। ये सारे ३०८ जवान जम्मू-कश्मीर के ही वासिंदा हैं। हिंसा से सुलगते जम्मु कश्मीर के युवाओं मैं सेना मैं शामिल होने का जुनून हैरान करने वाला है।
[slideshow_deploy id=’7372′]