Trending

बलोची मुसलमान करते हैं हिंगलाज माता की पूजा, मंदिर को बचाने के लिए दे चुके हैं कई बार कुर्बानी

वर्षों से पाकिस्तानी हुकूमत बलूचिस्तान में रहने वाले लोगों पर जुल्म करती आई है । कुदरत का खज़ाना कहे जाने वाले बलोचिस्तान को तो पाकिस्तान ने जमकर लूटा परंतु वहाँ के लोगों को बहोत पीढ़ा दी । पाकिस्तान के सबसे बड़े राज्य होने के बावजूद बलोचिस्तान पे ढेरों जुल्म किए गए । परंतु अब बलोचिस्तान के नेताओं के लिए एक नयी उम्मीद खिल उठी है , भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने उनकी मदद का आश्वासन दिया है और यही नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने तो लाल किले की प्राचीर से खड़े होकर वहाँ के लोगों का अभिनंदन किया ।

बलूचिस्तान के हिंगलाज माता मंदिर को बचाने के लिए दे चुके हैं कई बलूच कुर्बानी

आपको ये बात जानकार हैरानी होगी की 51 शक्तिपीठों में से एक हिंगलाज माता का मंदिर बलूचिस्तान में है ।  पौराणिक हिन्दू गाथाओं की मानें तो  यहां सती का सिर गिरा था। इसके बावजूद भारत में भक्त हिंगलाज शक्ति पीठ के दर्शन के लिए तरसते हैं।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button