Politics

“पापा की परी” से पुलिस अधिकारी ने पूछे ये 9 अहम सवाल, सवाल सुन कर पसीने छूटे हनीप्रीत के .

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इंसा को आखिर मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. इससे पहले भी पुलिस ने हनीप्रीत को कई जगहों पर ढूंढने की कोशिश करी थी  लेकिन हर जगह नाकामी हाथ लगी. एसआईटी ने तो हनीप्रीत को ढूंढने के लिए 5 राज्यों में 1000km से भी ज़्यादा की दूरी तय की थी. जबकि हनीप्रीत पंचकुला से केवल 10km के दायरे में ही गिरफ्तार हुई. गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत से कई सवाल पूछे गए. पुलिस अधिकारियों की उसके साथ घंटो पूछताछ चली. पुलिस के हाथों क्या लगा है अभी यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन सवालों के जवाब मिलने के बाद ही पुलिस कोर्ट में हनीप्रीत को रिमांड पर लेने का दावा करेगी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस हनीप्रीत की एक हफ्ते की रिमांड की मांग कर सकती है.

हम आपको बता दें कि हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद उसे पंचकुला के चंडीमंदिर पुलिस स्टेशन में रखा गया है. एक विशेष टीम बनाई गयी है जो हनीप्रीत से पूछताछ करेगी और साथ ही मामले की जांच भी करेगी. हनीप्रीत से पूछताछ के लिए आईजी ममता सिंह और आईजी एएस चावला सवालों की एक लिस्ट लेकर पहुंचे.

हनीप्रीत और पुलिस अधिकारी के बीच चले इस पूछताछ को वहां पर मौजूद कैमरामैन ने रिकॉर्ड किया है. यह पूछताछ करीब साढ़े चार घंटे तक चली जिसके बाद हनीप्रीत को खाना दिया गया और फिर बाद में सारे बयानों को टैली किया गया. आईये जानते हैं पूछताछ के दौरान हनीप्रीत को किन-किन सवालों से होना पड़ा रूबरू.

हनीप्रीत से पूछे गए सवाल

  1. रोहतक की सुनारिया जेल से निकलने के बाद पुलिस के सामने क्यों नहीं आई?
  2. पवन, आदित्य इंसा से आखिरी बार बात कब हुई, वो दोनों कहां हैं?
  3. पंचकूला में दंगा करवाने के लिए कितने रुपये भेजे गए?
  4. अहम रोल किनका था?
  5. गुरमीत राम रहीम का दंगा करवाने में क्या रोल है?
  6. डेरे की 45 मेम्बरी कमेटी में शामिल लोगों का क्या रोल था?
  7. क्या पुलिस रेड की जानकारी मिलती थी?
  8. यदि हां, तो किसके ज़रिये?
  9. यदि नहीं, तो बाड़मेर, श्रीगंगानगर, गुरसर मोडिया, उदयपुर, यूपी, दिल्ली, गुरुग्राम से रेड से ठीक पहले कैसे निकल गई?

Back to top button