Politics
साक्षी के मैडल जीतने पर पाकिस्तानी पत्रकार की बदतमीजी को अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब !!
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता । खुद उसकी एक मेडल भी जीतने की औकात नहीं हैं परंतु भारत से जलन ज़ाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। भारत की साक्षी ने कुश्ती में पदक जीत देश का नाम रोशन किया और पाक को देश की ये खुशी हजम नहीं हुई ।
ओमर रकुरैशी नामक ये पत्रकार एक उधारण है की इस मुल्क के लोगों का भारत की ओर क्या रवैया है और उनमे कितनी नफरत है भारत के प्रति । देखें क्या ट्वीट किया इस पाकिस्तानी पत्रकार ने।