एक लड़की जो दिखती है हूबहू ‘बार्बी डॉल’ की तरह, फ़ोटो देखकर हो जायेंगे हैरान
वह दिखती है बार्बी डॉल की तरह, चलती है बार्बी डॉल की तरह. उसकी आंखें, उसका शरीर, उसका स्टाइल आपको चौंका देगी कि इतनी बड़ी असली लड़की दिखने वाली, सांस लेने वाली बार्बी डॉल कब बन गयी? लेकिन यह सच है. यह लड़की बच्चों के खेलने वाले बार्बी डॉल की तरह ज़रूर दिखती है पर है एक जीती जागती असली लड़की.
जी हां, एक शक्ल वाले दो इंसानों को देख कर आप भगवान के करिश्मे की बात करते हैं. पर दुनिया की सबसे मशहूर गुड़िया बार्बी डॉल की तरह दिखने वाली इस लड़की को देखकर आप शायद कह उठें, भगवान तू भी इंसानों का मॉडल चुराने लगा!
लेकिन इससे भी ज़्यादा रोमांचक इस लड़की की बातें हैं. यह लड़की खुद को समय में घूमने वाली आध्यात्मिक गुरु बताती है और यहां आने का मकसद संसार में पनप रही नकरात्मक सोच को ख़त्म करना बताती है.
कौन है यह बार्बी डॉल की तरह दिखने वाली लड़की
हम आपको बता दें कि इस लड़की का नाम वलेरिया लुक्यानोवा है. वलेरिया यूक्रेन की रहने वाली है. इस लड़की को पहली बार देखकर शायद आप भी चकमा खा जाएं कि आपके सामने कोई इंसानी कद की डॉल खड़ी है. वलेरिया लुक्यानोवा हुबहू बार्बी डॉल की तरह दिखती हैं. शारीरिक बनावट से लेकर कद काठी और चेहरे के भावों तक सब आपको बार्बी डॉल की तरह लगेंगे.
कहीं से भी आपको शक नहीं होगा कि यह बार्बी डॉल नहीं बल्कि एक लड़की है. पर आप सोच रहे होंगे कि सांस लेने वाली, इंसानी कद काठी वाली यह लड़की बार्बी डॉल कब बन गयी! बार्बी डॉल की तरह दिखने वाली अपने चेहरे और कद काठी के कारण 21 वर्षीय यह यूक्रेनियन मॉडल आजकल हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
हालांकि इससे भी अधिक दिलचस्प वलेरिया की बातें हैं. उनके अनुसार वह समय से यात्रा करने वाली आध्यात्मिक गुरु हैं और दुनिया में बढ़ रही नकारात्मकता को कम करने के लिए आई हैं. देखिये बार्बी डॉल जैसे दिखने वाली वलेरिया की फ़ोटो.