Politics
साक्षी की जीत के बाद सहवाग ने ‘शोभा डे’ को ‘वीरू स्टाइल’ में दिया करारा जवाब, अमिताभ को भी आई हंसी
शोभा डे ने कुछ ही दिन पहले एक ऐसा ट्वीट किया था जिससे वो विवादों में आ गयी थी । हुआ यूं था की भारतीय ओलिम्पिक टीम ने कोई मेडल नहीं जीता था और इसपर शोभा जी ने ये कह दिया की खिलाड़ी किसी काम के नहीं हैं और वो सिर्फ घूमने और सेलफ़ी लेने ब्राज़ील गए हुए हैं । इस ट्वीट को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा ।
कल ही साक्षी ने कुश्ती में कांस्य पदक जीत भारत का खाता खोल दिया है । ये शोभा डे पर एक बड़ा तमाचा है । देखें कैसी वीरेंद्र सेहवाग ने इस ट्वीट में शोभा डे की खिल्ली उड़ा दी है ।