Politics

विडियो : देखें किस तरह स्मृति ईरानी ने सियाचिन में सेना के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन !!

आज देश की लाखों बहनों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया । राखी बांधने पर भाई बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेती हैं । परंतु हम उन देश के जवानों का कभी शुक्रियादा नहीं करते जिनकी तैनाती की वजह से हम ये सभी त्योहार माना पाते हैं ।

army4

इससे पहले कोई भी सरकार जवानों की परवाह नहीं करती थी । परंतु प्रधान्मंत्री मोदी जी की सरकार ने एक बार फिर सिद्ध किया की वो हर सरकार से अलग क्यूँ है । इस बार देश की कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने ने सियाचिन की पहाड़ियों पर तैनात जवानों को राखी बांध एक नयी मिसाल कायम की ।

 अगले पेज पर देखें विडियो:

1 2Next page
Back to top button