Relationships

बच्चे को बाथटब में ना छोड़े अकेला, बच्चे को स्नान करवाते समय ध्यान रखें ये बातें

अगर आप नए-नए माता-पिता बने हैं तो आपको बच्चों की देखभाल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. जैसे बच्चे को नहलाते समय बाथटब में अकेला ना छोड़ें. आज हम आपको बताएंगे बच्चे को बाथटब में छोड़ने की गलती का आपको क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

बाथरूम में दुर्घटनाएं होना बहुत आम बात है लेकिन कई बार ये दुर्घटनाएं मौत का जोखिम बन सकती हैं.

चलिए जानते हैं बच्चे को हो सकते हैं क्या नुकसान-

बच्चे को बाथटब में छोड़ने से बच्चा टब में डूब सकता है.

बच्चा अगर लुढ़क गया तो उसकी सांसे थम सकती हैं.
बच्चों को उछल-कूद करना अच्छा लगता है ऐसे में बच्चा टब से बाहर गिर सकता है. बच्चे को कहीं भी गंभीर चोट लग सकती है.

बच्‍चे को नहलाते समय इन बातों का रखें ध्यान-

बच्चे को नहलाने के लिए जिस चीज की ज़रूरत है उसे व्यवस्थित करें ताकि आपको टब में अपने बच्चे को छोड़ने के लिए कहीं जाना ना पड़े. तौलिया, साबुन, तेल सभी पहले से ही निकालकर रखें.


बच्चे पर पानी डालने से पहले पानी का तापमान जांच लें. ये देख लें पानी बहुत गर्म तो नहीं है. कहीं बच्चे की त्वचा को इससे कोई नुकसान तो नहीं.
अपने बच्चे को एक हाथ से पकड़ो और उस पर धीरे-धीरे पानी डालो. यदि आपका बच्चा बहुत छोटा है तो उसके सिर को अपनी कोहनियों पर रखें फिर धीरे-धीरे उस पर पानी डालें.


याद रखें, जब आप अपने बच्चे को स्नान करवा रहे हैं, तो कुछ देर के लिए सब भूल जाएं जैसे फोन की घंटी बजती है तो बजने दें, कोई आपके दरवाजे पर दस्तक देता है तो देने दें. अगर आपको बीच में बच्चे को नहलाना छोड़ना पड़ता है तो बच्चे को तौलिए में लपेटे और अपने साथ लेकर जाएं.
सुनिश्चित करें कि टब में पानी दो या तीन इंच से अधिक ना हो, एक बार जब आप अपने बच्चे को टब में बिठा दें तो सुनिश्चित करें कि आप नल को बंद कर दें.
बच्चे को स्नान करवाने के बाद तुरंत तौलियां लपेटे क्योंकि बाहरी हवा से बच्चे‍ को ठंड लग सकती है. दरअसल, बच्चे बेहद कमजोर होते हैं और बच्चे‍ की प्रतिरक्षा प्रणाली इतनी मजबूत नहीं होती कि बच्चा ठंडी या गर्म हवा सहन कर पाए. इसलिए बच्चे को नहलाने के बाद तुरंत कवर करना बहुत जरूरी होता है.
बच्चे को कपडे पहनाते समय ध्यान रखें कि बच्चे की छाती वाला हिस्सा पूरी तरह से कवर किया जा सके.

Back to top button