Politics

मोदी सरकार ने सीमा पर लगाई नई तकनीक…!

भारत पाक सीमा को विश्व की सबसे खतरनाक सीमाओं में से एक माना जाता है । पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमेशा आतंकियों की घुसपैठ या सीमापर से गोलीबारी करता रेहता है । परंतु अब मोदी सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जिसे देखकर पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ जाएगी ।

अब प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार LOC पर एक गजब की दीवार बनाने की तैयारी कर रही है । खबर मिली है कि सुरक्षा बलों को मिलने वाली है अब एक ऐसी आंख जो इस तरह के आतंकियों पर हर पल और हर जगह निगाह रखेंगी और निगाह में आए हुए इन आतंकियों को सुरक्षाबलों की गोलियां आखिरी अंजाम तक पहुंचा देंगी। अब आप जान लीजिए ये सुरक्षा बलों की ये तीसरी आंख कौन सी है। फोलिएज पैनिट्रेटिंग रडार यानि ऐसा रडारयुक्त कैमरा जो घने जंगलों में छिपे हुए आतंकियों को पल भर में खोज लेगा।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button