Interesting

रक्षाबंधन पर पढ़ें रोचक कहानी : जब मोदी ने कहा , जरूरत हो तो अपने इस भाई को याद करना !

उस दिन के बाद से हर साल रिपल प्रजापति नरेंद्र मोदी को राखी भेजती हैं। राखी के साथ वो एक चिट्ठी भी लिखकर भेजती हैं। जिसका जवाब मोदी जरूर देते हैं। पिछले साल भी रिपल को पीएमओ की तरफ से जवाबी लेटर आया था। इस बार भी उन्हे उम्मीद है कि उनके भाई की तरफ से जवाब आएगा। रिपल जब पहली बार मोदी जी को राखी बांधने गई थी तो साथ में भगवत गीता लेकर गई थी।

नरेंद्र मोदी भी रिपल को आशीर्वाद देते हैं। उन्होने रिपल से कहा है कि जिंदगी में कभी भी अपने इस भाई की जरूरत हो तो जरूर याद करना। रिपल भगवान से अपने भाई की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की प्रार्थना करती है। वो कहती हैं कि जिस तरह आपने गुजरात का विकास किया है उसी तरह देश का विकास करें। खास बात ये है कि रिपल का ना तो बीजेपी से कोई नाता है न ही संघ से कोई संबंध है। वो बस पीएम मोदी को राखी बांधती हैं। दोनों के बीच भाई-बहन के इस रिश्ते की डोर भावुकता और सम्मान है।

Previous page 1 2
Back to top button