Interesting

रक्षाबंधन पर पढ़ें रोचक कहानी : जब मोदी ने कहा , जरूरत हो तो अपने इस भाई को याद करना !

रक्षाबंधन को हिन्दू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है । इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती है । इस वर्ष ये त्योहार 18 अगस्त के दिन है । राखी बँधवाने के बाद भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं । आपको जानकर हैरानी होगी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दिन अपनी बहन से राखी बंधवाते हैं। आप तो अचंभित हो गए होंगे ये सोच कर की आपने तो आज तक पीएम मोदी की किसी बहन के बारे में सुना नहीं ।

रक्षाबंधन स्पेशल: जब मोदी ने कहा , जरूरत हो तो अपने इस भाई को याद करना !

आइये आज हम ही  आपको बताते हैं। दरअसल प्रधानमंत्री को उनकी धर्म बहन रिपल प्रजापति हर रक्षाबंधन के मौके पर राखी भेजती हैं। रिपल और नरेंद्र मोदी के बीच का ये रिश्ता आज का नहीं है। रिपल जब चौथी क्लास में पढ़ती थी तो एक दिन उसने टीवी पर मोदी को देखा। तब मोदी गुजरात के सीएम थे। उसने कहा कि वो इन्हे राखी बांधेगी। रिपल के पिता ने सीएम दफ्तर को फैक्स लिख कर इजाजत मांगी तो अगले ही दिन जवाब आया कि राखी वाले दिन आ जाना।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button