बिज्ञान और तकनीक
अब बिना इंटरनेट के भी लोग कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, लांच हुआ BHIM एप
आज एक नया मोबाइल एप्लीकेशन लांच हुआ है जिसे BHIM के नाम से जाना जाता है. BHIM का मतलब है भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी है. यह एप प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देगा. इस एप की खासियत यह है कि इसे चलाने के लिए इंटरनेट की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. बिना इंटरनेट के भी इसे चलाया जा सकता है. यह एप UPI बेस्ड सिस्टम पर काम करेगी. इस एप के द्वारा लोग डिजिटली पेमेंट कर सकेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें यूज़र्स को बाकी एप्स की तरह IFSC कोड या अकाउंट नंबर डालने की ज़रुरत नहीं होगी.
कैसे करें इस एप का इस्तेमाल
- एप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले यूज़र्स को अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और UPI कोड जेनरेट करना होगा. UPI कोड के लिए एप की मेन्यु में जाकर Set UPI-PIN को चुनें.
- आपके मोबाइल नंबर को ही आपका स्थायी एड्रेस माना जाएगा.
- इसके बाद आपको अपने कार्ड डिटेल्स डालने होंगे जैसे कि कार्ड का आखिरी 6 डिजिट, एक्सपायरी डेट आदि.
- ये सारी डिटेल्स डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. इसके आने पर ही आप UPI-PIN जेनरेट कर पायेंगे.
- इस एप की पेमेंट इंटरनेट के बिना भी की जा सकती है. इसके लिए USSD कोड *99# डायल करना होगा. यह एप हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा को सपोर्ट करेगा.
- इस एप को एंड्राइड और आईओएस यूज़र्स इस्तेमाल कर पाएंगे.
क्या होंगे BHIM एप के फ़ायदे
हम आपको बता दें कि BHIM एप द्वारा पेमेंट करने पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. पर हां, बैंक अपने UPI या आईएमपीएस ट्रांसफर फ़ीस पर चार्ज लगा सकती है.
- इस एप से आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- आप अपने फ़ोन नंबर के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस को भी लिंक कर सकते हैं.
- सिर्फ एक बैंक खाते को ही BHIM एप से कनेक्ट किया जा सकता है.
- दूसरा अकाउंट यूज़ करने के लिए मेन मेन्यु में जाकर सेटिंग चेंज करना होगा. इसके लिए यूज़र्स को अपना डिफ़ॉल्ट अकाउंट सेलेक्ट करना होगा.