Breaking news

आठवीं कक्षा के छात्र विकास के इस कारनामे से हैरान हुए पीएम मोदी, खुद करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली – बिहार के बच्चों ने कमाल करते हुए स्वच्छता और साफ-सफाई पर आयोजित निंबध प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों ही ग्रुप में बाजी मारी है। स्वच्छता और साफ-सफाई पर आयोजित इस जूनियर प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के विकास प्रसाद और सीनियर में नौवीं कक्षा की चंद्रकांत सैनी अव्वल रहे हैं।

निबंध – स्वच्छता के लिए मैं क्या करता हूं।

विकास ने इस विषय पर लिखा – मैं स्वच्छ भारत के लिए महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना चाहता हूं तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के मिशन में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं। घर, विद्यालय, गांव तथा देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिदिन झांड़ू लगाने, कूड़े-कचड़े को उचित स्थान पर निष्पादित करने, शौचालय की सफाई, नली-गली की सफाई का कार्य करता हूं।

विकास ने आगे लिखा – मैं स्वच्छ भारत अभियान के लिए निम्नांकित कार्य कर रहा हूं तथा करता रहूंगा।

  1. मैं अपने पूरे गांव को स्वच्छ बनाने के लिए अपने मित्रों का सहयोग लेता हूं।
  2. मुखिया जी के सहयोग से कचड़े तथा अपशिष्ट पदार्थों के निष्पादन का प्रबंधन करता हूं।
  3. सात निश्चय के तहत सभी सभी घरों के शौचालय में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु हर घर में नल का जल लगवाने में विभाग और गांव वालों की मदद कर रहा हूँ।

 निबंध – स्वच्छता के लिए मैं क्या करूंगा?

  1. पॉलिथिन के उपयोग पर रोक लगाकर कागज का पॉकेट के प्रचलन पर जोर दूंगा तथा रिसाईकिल की जाने वाली चीजों के उपयोग करने पर बल दूंगा।
  2. गंगा नदी के किनारे बसे शहरों के गंदे जल को ट्रिटमेंट प्लांट के माध्यम से फिल्टर करने की व्यवस्था करूंगा।
  3. फैक्ट्रियों से निकलने वाले धूएं तथा कचड़े के प्रभाव को कम करने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगवाऊंगा।
  4. मैं निर्धन मेधावी छात्रों के घर शौचालय बनवाने को प्राथमिकता दूंगा ताकि शिक्षा एवं स्वच्छता का संबंध प्रमाणित हो सके।
  5. आधार कार्ड के अनुसार आर्थिक स्थिति को जांच कर भारत के सभी परिवार को रसोई गैस उपलब्ध कराऊंगा।

विकास को इसी निबंध के लिए 2 अक्टूबर को गांधी जंयती के दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Back to top button