Breaking news

मनोहर पर्रिकर का सेना को आदेश- जो तुम पर हमला करे उसे मौत के घाट उतार दो

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को लेकर  अब बेहद आक्रामक रवैया अपना लिया है। १५ अगस्ट को पीएम मोदी की पाक को दिये गये नसीहत के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने  पाकिस्तान को अब आड़े हाथों लिया है। मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान और नरक एक जैसे हैं।

मंगलवार को रेवाड़ी में एक आयोजीत एक कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने कहा कि “पाक आतंकवाद का परिणाम खुद भुगत रहा है। अब वह छोटे जख्म देने की सोच रखता है क्योंकि उसमें लड़ने की ताकत नहीं रही। उन्होंने सेना को कहा कि वो खुद शहीद होने की बजाय दुश्मन को मौत के घाट उतारें।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकीस्तान को बताया नरक

मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान की तुलना नर्क से करते हुए कहा, “हमारे सैनिकों ने कल पांच आतंकियों को वापस भेज दिया। पाकिस्तान जाना और नरक जाना एक जैसा है”।

३ दिन पहले ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चेन्नई  मैं चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित एक समारोह में आतंकवाद के मुद्दे पर पाक को निशाने पर लेते हुए कहा कि “पाकिस्तान इस हद तक आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है कि जब वह हमारी ओर १० जिहादी भेजता है, तो पाकिस्तान में कहीं न कहीं ब्लास्ट होता है और वहां ७०-८० लोग मारे जाते हैं।

Back to top button