Politics

जानिए प्रधानमंत्री मोदी जी का कौनसा जाँबाज अफसर जाएगा पाकिस्तान को समझाने

वर्षों से पाकिस्तान भारत को परेशान करने के लिए कभी आतंकवादी भेजता रहा है तो कभी बार्डर पर होलीबारी करता है । इसके लिए भारत ने उसे कई बार कड़े शब्दों में समझाया । इतनी चेतावनी देने के बावजूद भी पाकिस्तान है की सुधरने का नाम नहीं लेता । परंतु हर सरकार द्वारा की गयी गलतियाँ मोदी सरकार नहीं दोहराएगि । हर बार सचिव स्तर वार्ता में पाकिस्तान सीमा और पाकिस्तान का मुद्दा टालता आया है , परंतु अब मोदी सरकार ने कहा है की वो अपना सचिव इसी शर्त पर भेजेगी की बातचीत का मुद्दा आतंकवाद और सीमा विवाद सुलझाना हो ।

जानिए प्रधानमंत्री मोदी जी का कौनसा जाँबाज अफसर जाएगा पाकिस्तान को समझाने

पाकिस्तान ने भारत को कश्मीर मुद्दे पर विशेष वार्ता का प्रस्ताव दिया था। भारत ने इसका आधि‍कारिक जवाब सौंप दिया है। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने इस्लामाबाद में पाक के विदेश सचिव से मुलाकात की है। उन्होंने पाकिस्तान की पेशकश पर भारत का जवाब सौंपा है।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page

Back to top button