सावधान : रोज जुड़ा बनाने वाली महिलाएं हो सकती है गंजी, इससे बचने के लिए करे ये काम…
अक्सर घर में काम करने वाली महिलाएं या फिर ऑफिस में दिन भर काम करने वाली लड़कियां कई बार काम में बाधा पड़ रहे अपने बालों को जुड़ा बनाकर किसी रबर बैंड से बांध लेतीं हैं। लेकिन क्या आप जानते बालों को ज्यादा देर तक जुड़ा बनाकर रखने से आप कम समय में गंजे भी हो सकते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे छिपे कारणों के बारे में।
जुड़ा बांधने से महिलाएं कैसे हो सकतीं हैं गंजी
हाल ही में एक रिसर्च से पता चला है की जो महिलाएं ज्यादा देर तक बालों का जुड़ा बनाकर रखती है उन्हें आम महिलाओं की तुलना में जल्द ही गंजेपन का शिकार होते पाया जा सकता है। दरअसल इसके पीछे कारण ये है की ज्यादा देर तक जुड़ा बाँध के रखने से बाल ज्यादा झड़ते है और आप कम समय में ही गंजेपन का शिकार हो सकतें हैं।
क्यों झड़ते हैं जुड़ा बाँधने से ज्यादा बाल
जुड़ा बाँधने से बालों के टूटने की इस कंडीशन को साइंस में ट्रैक्शन एलोपिशिया नाम दिया गया है। ये सामान्य तौर पर बालों को किसी भी सख्त चीज़ से कसकर बाँधने पर होने वाले खिचाव को कहते हैं। इस समस्या से खासकर कर के वो लोग जूझते हैं जिन्हें खासतौर पर अपने काम की वजह से ज्यादा समय तक बालों को जुड़ा बनाकर रखना पड़ता है जैसे स्विमर्स, बैले डांसर्स और एयर होस्टेस आदि। ट्रैक्शन एलोपिशिया की ये समस्या सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी हो सकती है। पुरुषों में ये समस्या खासकरके पगड़ी वाले सरदारों में होती है क्यूंकि उन्हें सारा दिन पगड़ी बाँध कर रखना होता है।
क्या कहना है ब्यूटी एक्सपर्ट्स का
बहुत सारे ब्यूटी एक्सपर्ट्स का ये कहना है की जब महिलाएं बालों को किसी रबर बैंड से कसकर के बांधती हैं तो ऐसा करने से बाल खींचते हैं और टूटने लगते हैं। ज्यादा खींचने की वजह से बाल के फॉलिकल कमजोर हो जाते हैं और वो बालों के टूटने के लिए जिम्मेवार बन जाते हैं। कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट्स का ये कहना है की बालों को जहाँ तक हो सकें खुला ही रहने दें, इससे वो खुलकर सांस ले पाते है और मजबूत बनते हैं। हमारी तरह बालों को भी ऑक्सीजन चाहिए होता है और ज्यादा बंधे रहने की वजह से वो मुरझा जाते है और कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
ऐसे बचाएँ बालों को टूटने से
– अपने बालों को बहुत ज्यादा टाइट ना बांधें और जितना हो सकें उन्हें खुला ही रहने दें।
– रबर बैंड की जगह पर आप कल्चर का इस्तेमाल करें।
– विशेष तौर पर सोते समय बालों को खुला जरूर रखें ताकि वो ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन ले सकें।