राजनीति
प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने तारीफ करते हुए कहा ये …
हमारी खुद की मीडिया और विपक्ष पीएम मोदी को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता, फिर चाहे वह झूठी खबर फैलाना हो या योजनाओं की कमियाँ निकालना परंतु प्रधानमंत्री मोदी जी का ध्यान केवल काम करने पर रेहता है और इस बात का जीता जागता सुबूत है विदेशों से हो रही प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ । अब अमेरिका भी पीएम मोदी के काम का कायल है ।
सत्ता संभालने के साथ ही PM Modi के काम को हर मंच से आंका जा रहा है. इसकी वजह उनके वादे है. विपक्ष मानता है कि ये कोई वादें नहीं बल्कि सिर्फ जुमले थे. जोकि चुनावों में वोट को बटोरने के लिए इस्तेमाल किए जाते है. तो वहीं बीजेपी पक्ष के लोग इसे एक प्रयास का नाम दे रहे है.