Politics

आखिर क्यों बलूचिस्तान का नाम सुनकर मोदी पर चिल्लाये उमर अब्दुल्ला?

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला फिर से बिल से निकल आये हैं, वे पिछले कई दिनों से गायब होकर कश्मीर के हिंसा का तमाशा देख रहे थे, इससे पहले उमर अब्दुल्ला उस वक्त देखे गए थे जब आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर हुआ था, उस वक्त उन्होंने ट्वीट के जरिये बता दिया था कि अब कश्मीर में कुछ दिनों के लिए अशांति होगी, उनकी बातों से ऐसा लगा कि आन्दोलनकारी उन्हें बताकर आन्दोलन और हिंसा करने वाले हैं, उनकी बातों से ऐसा भी लगा कि वो उन्हें हिंसा और आन्दोलन शुरू करने का इशारा कर रहे हों, उसके बाद हिंसा शुरू हो गयी और एक महीने से कश्मीर में हिंसा जारी है।

अब तक उमर अब्दुल्ला गायब रहकर तमाशा देख रहे थे लेकिन जैसे ही मोदी ने पाकिस्तान की पूंछ बलोचिस्तान पर पैर रखा पाकिस्तान बिलबिला उठा, पाकिस्तान का बिलबिलाना तो बनता है लेकिन हमारे देश के भी कुछ नेता बिलबिला उठे, मोदी के बलोचिस्तान पर बोलते ही पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया, ऐसे में हमारे देश के ही कुछ नेता पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे, कल कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद ने भी मोदी पर अटैक किया था तो आज कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला ने मोदी पर अटैक किया है।

आगे पढिये अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button