ये सुलगा देने वाला अंदाज़ आप ने कभी देखा नहीं होगा
मोदी जी का ये अंदाज़ आप ने कभी देखा नहीं होगा और देखिये मुसलमानों का अंदाज़ भी (Muslims Protest against ISIS)
मोदी जी ने… बलूचिस्तान के समर्थन में बोलकर, पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले खुर्शीद की सुलगा दी…
“ये देश कभी माओवादियों के सामने नहीं झुकेगा” कहकर, कम्युनिस्टों की सुलगा दी…
“नीति साफ़ हो, नीयत साफ़ हो…” बोलकर कांग्रेस की सुलगा दी…
और केजरीवाल के बारे में चुप रहकर, केजरीवाल की सुलगा दी…
गौर करने की ये बात है की , आज ही मोदी जी ने पेट्रोल और डिजल के भाव मैं १ रुपिये तक की कमी की है
मोदी जी, पेट्रोल सस्ता होने का यह मतलब नहीं.. कि सबकी सुलगाते चलो..
एक बार बोले तो सबकी सुलग गई और वो कहते थे कि मोदीजी आप कुछ बोलते क्यों नहीं ?
मुस्लिम युवाओं ने ISIS के विरोध मैं एक मोटर साईकिल रेली निकाली. मुस्लिम युवाओं ने सर पर टोपी पहनी थी और तिरंगा लहरा रहे थे.. ये रेली की शुरुआत मुस्लिम बहूल इलाका जफ़राबाद से हुई. फिर वो लोग इंडीया गेट पर जमा हो कर और आतंकवादी संगठन ISIS के झंडे पर आग लगाकर ISIS के विरोध मैं प्रदर्शन किया.. गौरतलव है की ISIS के वज़ह से मुस्लिम सम्प्रदाय की बहूत बदनामी हो रही है