इंसानियत की मिसाल : सड़क पर तड़पते घायलों को पीठ पर लादकर बीजेपी नेता ने पहुंचाया अस्पताल
फर्रुखाबाद – बीजेपी विधायक सुनील दत्त द्विवेदी लोगों के लिए इंसानियत की एक मिसाल बन गए हैं। सुनील दत्त द्विवेदी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी के विधायक हैं। दरअसल, उन्होंने रोड एक्सीडेंट में घायल तीन लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल में स्ट्रेचर कम पड़ने पर एक घायल को तो अपनी पीठ पर उठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया। Bjp legislator accident victim.
ऐसे हुआ रोड़ एक्सीडेंट
आपको बता दें कि फर्रुखाबाद के नेकपुर में जिस वक्त विधायक सुनील दत्त द्विवेदी गुजर रहे थे उसी दौरान बाजार में दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। उन्होंने घायलों को देखते ही अपनी गाड़ी को रुकवाई और तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त किया। अस्पताल से उन्होंने 2 स्ट्रेचर दिये गए जबकी घायलों की संख्या 2 थी। इसलिए उन्होंने एक मरीज को अपनी पीठ पर उठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया।
उस वक्त वहां से गुजर रहे थे बीजेपी नेता
बताया जा रहा है कि काफी देर बाद तक वहां पुलिस न तो पहुंची न तो एंबुलेंस आई। ऐसे में वहां से गुजर रहे बीजेपी नेता इन लोगों के लिए भगवान साबित हुए। क्योंकि उन्होंने भीड़ देखते ही ड्राइवर से कार रुकवाई और घायल खून से लथपथ सड़क में लड़प रहे थे तीन लोगों कि मदद के लिए अपना गाड़ी से उन्हें अस्पताल छोड़ा। विधायक ने मानवता दिखाते हुए तीनों घायलों को अपनी कार में लोहिया हॉस्पिटल छोड़ा। हॉस्पिटल की ओर से उन्हें केवल दो स्ट्रेचर मुहैया कराए जा सके। इसलिए तीसरे शख्स के लिए स्ट्रेचर ना होने पर विधायक ने खुद पीड़ित को पीठ पर उठाकर उसे डॉक्टर तक पहुंचाया।
घायल को पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
एक समाचार पत्र से विधायक सुनील दत्त द्विेवदी ने बताया है कि अन्य स्ट्रेचरों पर दूसरे मरीजों को देखकर मैंने तीसरे को पीठ पर डॉक्टर के पास ले जाने का ही उचित समझा। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों पीड़ितों के नाम अरविंद सिंह चौहान, रामेश्वर और ऋषभ हैं। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत अब ठीक है। पीड़ित अरविंद सिंह को जब होश आया तो उन्होंने कि मैं विधायक जी का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझ जैसे गरीब शख्स की मदद की और हम तीनों लोगों की जान बचाई।