Politics

वाराणसी : भाषण के दौरान BATTERY हो गई LOW, फिर पीएम मोदी ने दिखाई एनर्जी – देखें वीडियो

वाराणसी – प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री ने वाराणसी के किसानों को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि हमरी सरकार की प्राथमिकता वोट बैंक बढ़ाना नहीं विकास बढ़ाना है। पीएम मोदी जब मंच से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान स्टेज पर एक अजीब वाकया हुआ। Varanasi city pm narendra modi.

पीएम के भाषण के दौरान हुआ दिलचस्प वाकया

दरअसल, यह अजीब वाकया उस वक्त हुआ जब पीएम मोदी मंच से भाषण दे रहे थे। उनके पीछे हमेशा कि तरह एक बैकड्राप स्क्रीन लगी हुई थी। जिसपर अचानक ‘Battery Level is Low’ डिस्प्ले होने लगा। पीएम मोदी को भी इस बात का एहसास हुआ और उन्होंने बैटरी लो का सिग्नल देखते ही अपनी आवाज तेज कर ली। पीएम मोदी को ऐसा करते देख वहां मौजूद लोगों में इस बात की चर्चा कि काफी चर्चा हुआ। वहां मौजूद लोगों को पीएम मोदी ने अपनी  एनर्जी और तेज बोलने की क्षमता से चौका दिया।

संसदीय क्षेत्र को पीएम मोदी ने दिए कई तोहफें

आपको बता दें कि वाराणसी दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबतपुर हवाई अड्डा से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये हैं। अपने दो दिनों के दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कई तोहफें दिए और विपक्ष पर जोरदार प्रहार भी किया। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों का स्वभाव वोट बैंक के लिए काम करना है। लेकिन हम वोट बैंक के लिए काम नहीं करते, क्योंकि हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है। उन्होंने आगे कहा कि 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है।

महिलाओं के लिए शौचालय है ‘इज्जतघर’

वाराणसी के शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर किसी को सफाई पसंद होती है, फिर भी अभी तक यह स्वभाव हमारे देश में नहीं आई है। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग सभी बीमारियों कि जड़ गंदगी ही होती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्वच्छता मेरे लिए एक पूजा के सामान है। पीएम मोदी ने गांव में एक शौचालय की नींव रखी। पीएम मोदी ने इसके बाद शौचालय को महिलाओं के ‘इज्जतघर’ बताया। पीएम ने कहा, शौचालय हमारी बहन-बेटियों के लिए इज्जतघर है।

देखें वीडियो –

Back to top button