बोंगो या बंग्ला? क्या होगा पश्चिम बंगाल का नया नाम?
बैंगलोर का बेंगलुरू, गुडगाँव का गुरुग्राम, पांडुचेरी का पुडुचेरी और अब इन सबके बाद बारी है पश्चिम बंगाल की ( West Bengal New Name )। अब शायद कुछ ही दिन बचे हैं जब हम इस राज्य को पश्चिम बंगाल के नाम से जानें। विकल्प तो बहुत से हैं लेकिन कुछ मुख्य विकल्पों में बोंगो (बंगला में) और बंगाल (अंग्रेजी में) प्रमुख नामों की श्रेणी में शामिल हैं ।
राज्य सरकार की कैबिनेट ने पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और एक बार इसकी पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा की पुष्टि की जा चुकी है, अब इस प्रस्ताव को राज्य विधानसभा के पास भेज दिया जाएगा।
इस क्षेत्र को पश्चिम बंगाल का नाम इसलिए दिया गया क्यों कि यह एक मुस्लिम बहुल पूर्वी बंगाल से अलग हुआ था जिसे वर्तमान में हम बांग्लादेश कहते है। चूंकि अब राज्य की राजधानी कलकत्ता का नाम भी कोलकाता में बदल दिया गया है, तो बस राज्य के नाम में परिवर्तन करना शेष रह गया है।
राज्य का अंग्रेजी नाम बंगाल ही रहेगा, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि राज्य का बंगाली नाम क्या होगा बोंगो या बंगला? ये दोनों ही नाम वहाँ की सत्ताधारी पार्टी द्वारा सुझाये गए हैं।