ऐसा मंदिर जहां सुबह कन्या, दिन में युवा और रात को वृद्धा नजर आती हैं देवी माँ
आपने देवी मां के कई रूपों के बारे में सुना होगा.. कई मंदिरो में अलग अलग रूपों के दर्शन भी किए होंगे पर क्या आपने एक ही प्रतिमा में मां को रूप बदलते देखा हैं। जीं हां देवी मां का एक ऐसा भी मंदिर है जहां दिन के तीन पहर में मां तीन रूपो में दर्शन देती हैं.. ये चमत्कारी मंदिर है मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीसभुजा देवी का।
भारत आस्था का देश हैं… अध्यात्म और पौराणिक मान्यताओं के विविध स्वरूप यहां देखने को मिलते हैं। देश के हर हिस्से में आपको अध्यात्म और आस्था के कई रूप देखने को मिल जाएंगा। ऐसा ही कुछ चमत्कारी स्वरूप है बीस भुजा देवी का । मध्यप्रदेश में गुना जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर स्थित है माँ बीस भुजा देवी का मंदिर। ऊंची पहाड़ी पर बीस भुजा देवी का प्यारा दरबार सजा है। ऐसा कहा जाता है कि मंदिर में बीसभुजा देवी की जो प्रतिमा लगी है उसमें दिन के अलग अलग काल में मां के जीवनकाल की झलक मिलती है।सुबह मां का चेहरा एक छोटी कन्या के समान मासूम दिखता है फिर दिन के समय युवा काल के सौन्दर्य खिलता है और इसके बाद संध्या के समय देवी प्रतिमा पर प्रौढ़ काल का तेज निखर आता है।
बीज भुजाओं को कोई गिन नही पाता
मंदिर का एक और चमत्कार यह है कि – माँ बीस भुजा देवी की बीस भुजा है जिन्हे कोई नहीं गिन पाता है.. जिस भक्त पर माँ की कृपा होती है, उसी को बीसों भुजा गिनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। पहले माँ बीस भुजा देवी एक छोटे से मंदिर में स्थापित थी। धीरे-धीरे जीर्णोद्वार करते हुए भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया।
मंदिर में दुर्गा की 20 हाथों वाली प्रतिमा स्थापित है। यहां तीन विशाल दीप स्तंभ है, जिन पर नव्रात्रियों के समय सैकड़ो दीपक जलाये जाते है दूर से यह ‘दीप स्तंभ’ बेहद खूबसूरत दिखाई देते है मंदिर के चारो ओर छोटी छोटी और भी पहाड़िया है जिससे यह स्थान बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत लगने लगता है, मंदिर के थोड़ी ही दूर से गुजरती हुई नदी इस स्थल को और भी सुन्दर बना देती है।