आपकी राशि खोलती है राज़, जानिए क्या है आपका फोबिया और किस बात से लगता है डर
इंसान की राशि उसके बारे में कई राज़ खोलती है. यह आपके जीवन से जुड़ी कई बातें बता सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस राशि को किस किस्म का डर लगता है. यानी की किस राशि का कौन सा फोबिया है. आईये जानें.
मेष
मेष राशि को हमेशा चलना पसंद होता है. यह एक ही जगह ज़्यादा समय तक नहीं बैठ सकते. एक्टिव मेष राशि वालों को काठीसोफोबिया, यानी की बैठे रहने वाला डर सताता रहता है.
वृष
इस राशि के लोग अपने कम्फर्ट ज़ोन में रहना पसंद करते हैं. इन्हें आस-पास की चीज़ों में बदलाव पसंद नहीं आता. आज जहां हैं और जैसे हैं, अपने आप को हर हाल में पसंद करते हैं. किसी प्रकार का भी बदलाव इन्हें खुश नहीं करता. इस राशि के लोगों को ट्रोपोफोबिया, यानी आस-पास के होने वाले बदलावों से डर लगता है.
मिथुन
मिथुन राशि वाले निर्णय लेते वक़्त नर्वस होने लगते हैं. इस राशि के लोगों को डिसाइडोफोबिया, यानी कि डिसिज़न लेने में घबराहट होती है. अपने इस फोबिया के कारण वह ठोस मुद्दों पर फैसला लेने से खुद को बचाते हैं.
कर्क
इस राशि के लोगों को घर पर रहना पसंद होता है. घर पर यह सुरक्षित महसूस करते हैं. दोस्त और परिवार में ही इनका संसार होता है. इनसे बिछड़ने का ख्याल उनको विचलित कर देता है. इस राशि वालों को ऐगोराफोबिया, यानी कि एक सेफ जगह को छोड़ने का फोबिया होता है.
सिंह
सिंह राशि वालों को लाइमलाइट में रहना पसंद होता है. आस-पास के लोगों से मेहनत के लिए तारीफ़ मिलने के बाद यह स्पॉटलाइट में रहते हैं. लेकिन अगर कोई यह उनसे छीन ले तो परेशान हो जाते हैं. इन्हें ऐथाजगोरोफोबिया, यानी कि इग्नोर किये जाने का डर सताता है.
कन्या
कन्या राशि वाले लोगों को ऑरगेनाइज्ड रहना बहुत पसंद होता है. इन्हें बिखरी हुई चीज़ें पसंद नहीं आती. इन्हें एटैक्सोफोबिया, यानी कि बिखरी हुई चीज़ों से घबराहट होने का डर सताता है.
तुला
तुला राशि वाले मिलजुल कर रहने में यकीन रखते हैं. ये लोग रोमांटिक होते हैं और रिश्ते में रहना इन्हें पसंद होता है. यह लोग अकेले होने से डरते हैं. इन लोगों को ऑटोफोबिया, यानी कि अकेला पड़ जाने का डर सताता है.
वृश्चिक
यह लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस राशि के लोग सेंसिटिव, इमोशनल, ईमानदार और गहरी सोच वाले होते हैं. हालांकि इनमें हीन भावना भी बहुत जल्दी आ जाती है. इन्हें प्रोडोटिओफोबिया, यानी कि प्यार में धोखा खाने का डर सताता रहता है.
धनु
इस राशि के लोग नियम को फॉलो करना पसंद नहीं करते. इन्हें रोज़ एक जैसा काम करने से बोरियत महसूस होने लगती है. यह लोग एक जगह पर ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाते. इन्हें क्लस्ट्रोफोबिया, यानी कि एक जगह बंधे रहने का डर सताता है.
मकर
इस राशि के लोग हर क्षेत्र में परफेक्ट बनना चाहते हैं. इनमें किसी भी तरह की कमी के संकेत आसानी से देखने पर नहीं मिलते. इन्हें अटिकीफोबिया, यानी कि जीवन में मिलने वाली असफलता का डर सताता रहता है.
कुंभ
इस राशि के लोगों को बंध कर रह जाने का डर लगा रहता है. इन्हें आज़ादी बहुत प्यारी होती है. इन्हें किसी की रोका-टोकी पसंद नहीं आती. इन्हें मेरिंतोफोबिया, यानी कि आज़ादी छीनने या एक जगह बंधे रहने का डर सताता है.
मीन
मीन राशि वाले सभी राशिओं में सबसे ज़्यादा सेंसिटिव और इमोशनल होते हैं. इनकी दुनिया अपने अपनों में ही बसती है. इन्हें हर वक़्त किसी अपने को खोने का डर लगा रहता है. उनसे दूर होने का ख्याल ही इनमें घबराहट पैदा कर देता है. इन्हें थैंटोफोबिया, यानी कि अपनों को खो देने का डर सताता रहता है.