Health

उंगलियां देखकर जानें आपके शरीर में हो रहे हैं कौन-कौन से बदलाव!

हर कोई एक स्वस्थ जीवन जीना चाहता है. सब चाहते हैं कि उसे कभी कोई बीमारी का सामना ना करना पड़े, लेकिन यह संभव नहीं है. मानव शरीर भी मशीन की तरह काम करता है. दोनों में कुछ ना कुछ तो रिपेयर करते ही रहना पड़ता है. लेकिन अगर शरीर के कुछ लक्षणों पर ध्यान दिया जाए तो यह आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बताती है. सवास्थ्य से जुड़े कई राज़ तो आपकी उंगलियां ही खोल देती हैं. जी हां, अब आप अपने हाथों के ज़रिये भी अपनी सेहत के बारे में जान सकते हैं. आईये जानते हैं कैसे.

सेहत के बारे में क्या कहती है आपकी उंगली और हथेली

लाल हथेली      

अगर किसी व्यक्ति की हथेली हमेशा लाल रहती है तो हो सकता है उसे लीवर से संबंधित कोई बीमारी हो. लाल हथेली लीवर की समस्या को बताता है इसलिए इसे नज़रंदाज़ ना करें. लेकिन गर्भवती महिलाओं में हथेलियों का लाल होना आम बात है. ब्लडप्रेशर बढ़ने के कारण उनकी हथेलियां लाल हो जाती हैं.

उंगलियों का सूजना

उंगलियों में सूजन भी बीमारी होने का संकेत है. अगर आपकी उंगलियां सूजी हुई हैं और इनमें दर्द भी रहता है, तो हो सकता है ये हाइपोथाइरायडिज्म का लक्षण हो. सूजी हुई उंगलियों के साथ काम करने में दिक्कत आती है.

सफ़ेद नाख़ून

अगर आपके नाख़ून दबाने के बाद एक मिनट से ज़्यादा समय तक सफ़ेद रहते हैं तो यह एनीमिया का लक्षण हो सकता है. यदि आपके नाखूनों का रंग पीला है या उनकी परत सफ़ेद है तो यह भी एनीमिया का लक्षण हो सकता है. इसके अलावा नाखूनों का पीलापन पीलिया के लक्षण को भी बताता है.

उंगलियों की लंबाई

साल 2008 में एक रिसर्च किया गया था जिसके मुताबिक जिस महिला की अनामिका (रिंग फिंगर) उंगली तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) उंगली से बड़ी होती है उन्हें भविष्य में आर्थराइटिस का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आपकी तर्जनी अनामिका के बराबर या फिर उससे लंबी है तो आपको घबराने की ज़रुरत नहीं है, आप सुरक्षित हैं.

 

Back to top button