राजनीति
जानिए आखिर क्यूँ गांधी जी ने आज़ादी का जश्न नहीं मनाया था !!
देश को आज़ाद करने में महात्मा गांधी का एक बहुत बड़ा योगदान था है परंतु आपको ये बात जानकार हैरानी होगी की बापू आज़ादी के इस जश्न में शामिल नहीं हुए थे न ही वो पंडित नेहरू के भाषण में गए थे । उसका कारण था की गांधी जी भारत के विभाजन से बिलकुल भी खुश नहीं थे और वे धार्मिक हिंसा के माहौल को ज़रा भी पसंद नहीं करते थे ।
जिस समय भारत आजादी का जश्न मना रहा था उस समय देश का यह पिता बंगाल के नोआखली में दंगों की आग बुझा रहा था। नोआखाली में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीचसौहार्द कायम करने के लिए गांधी जी गांव-गांव घूमे। उनके पास धार्मिक पुस्तकें ही थीं। उन्होंने सभी हिन्दुओं और मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें शपथ दिलाई कि वे एक-दूसरे की हत्याएं नहीं करेंगे।