राहुल गांधी का फिर से मोदी सरकार पर हमला, अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में कहीं ये ख़ास बातें
अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में छात्रों से रू-ब-रू होने के दौरान राहुल गांधी ने भारत में बेरोज़गारी को विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा बताया. यहां पर भी राहुल गांधी पीएम मोदी पर वार करने से नहीं चूके और उन्होंने मोदी सरकार की जम कर आलोचना की. राहुल ने कहा कि भारत में छात्रों की शिक्षा और लोगों के स्वास्थ्य पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा. इस वक़्त भारत की सबसे बड़ी चुनौती बेरोज़गारी है. उन्होंने कहा कि अगर एक देश अपने युवाओं को रोज़गार मुहैया नहीं करा पाता तो वह उसे कोई विजन भी नहीं दे पायेगा. राहुल ने मोदी सरकार की 7 ख़ास बातों का भी ज़िक्र किया. क्या कहा राहुल ने आईये जानते हैं.
राहुल ने मोदी सरकार की 7 बातों का भी ज़िक्र किया :
- राहुल ने कहा कि रोज़ाना मार्केट में करीब 30 हज़ार युवा जॉब के लिए आते हैं जिसमें से केवल 450 युवाओं को ही रोज़गार मिल पाता है.
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया प्रोग्राम का फोकस केवल बड़े बिज़नेस पर है जबकि उसका असली मकसद छोटे-मोटे बिज़नेस को बढ़ावा देना होना चाहिए.
- राहुल के अनुसार ध्रुवीकरण की राजनीति भारत की सबसे बड़ी चुनौती है.
- उन्होंने कहा कि चीन की दुनिया की तरफ एक अलग ही दूरदृष्टि है और यह बात बहुत स्पष्ट रूप से पता चलती है.
- राहुल के अनुसार हमारे देश का प्रदर्शन चीन को लेकर बहुत निराशाजनक है. जिस तरह से मुकाबला होना चाहिए हम वैसा प्रदर्शन नहीं दे पा रहे.
- उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र का बजट बहुत कम है. लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा.
- बीते कुछ दशक से बाकी देशों की तुलना में भारत बहुत बड़ी संख्या में लोगों को ग़रीबी से बाहर लाने में सफल हुआ है.
हम आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल ने अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला संसद को अंधेरे में रखकर किया गया था जिस वजह से देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था. वैसे हम आपको बता दें बीते कई सालों से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी का प्रमुख चेहरा बने हुए हैं और उन्ही के नेतृत्व में पार्टी ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस को केवल 44 सीटें ही मिली थीं.