Trending

हथेली में भी बन रहा है Y का निशान तो बदलनें वाली है आपकी किस्मत, जानें कैसे?

इंसान की जिन्दगी में हर छोटी-छोटी घटना का अपना एक महत्व होता है। जीवन में बिना वजह कोई भी चीज नहीं होती है। इंसानी समाज में कुछ चीजें हमेशा से ही विद्यमान रही हैं। इंसान उनका प्रयोग करके अपने जीवन को संवारनें में लगा रहता है। ज्योतिष विद्या भी उन्ही में से एक है। इंसान प्राचीनकाल से ही ज्योतिष विद्या की तरह आकर्षित रहा है। यह बड़ा ही अद्भुत ज्ञान है।

इंसान हुआ है भविष्य बतानें में कामयाब:

किसी भी व्यक्ति के जीवन में घटने वाली हर छोटी-बड़ी घटना का असर उसके भविष्य पर पड़ता है। ग्रहों-नक्षत्रों के बारे में जाननें के लिए इंसान कई सालों तक प्रयत्न करता रहा। आखिरकार इंसान को सफलता मिली और वह ग्रहों के माध्यम से इंसान का भविष्य बतानें में कामयाब हुआ। आजकल आपको हर जगह ऐसे ज्योतिषियों की भरमार देखनें को मिल जाएगी जो भविष्य बतानें का दावा करते हैं।

हथेली में बने Y का महत्व जानकर हो जायेंगे हैरान:

हालांकि वह भविष्य के बारे में सही बताते हैं या नहीं इसके बारे में हम आपको कुछ नहीं बता सकते हैं। लेकिन आज जो हम आपको बतानें वाले हैं, वह जानकर यक़ीनन आपका पूरा जीवन बदलनें वाला है। अक्सर आपकी हथेलियों पर कई तरह के निशान देखनें को मिलते हैं। उन्ही में से एक निशान है ‘Y’ का। कुछ लोगों की हथेली पर ‘Y’ का निशान भी होता है। ज्योतिषशास्त्र में इसका काफी महत्व है।

ज्यादातर लोग समझते हैं साधारण रेखा:

ऐसा माना जाता है हथेली पर बनने वाली लगभग सभी रेखाओं का सम्बन्ध व्यक्ति की आयु से होता है। यदि किसी किसी व्यक्ति की जीवनरेखा और मणिबंध के बीच ‘Y’ का निशान बन रहा है तो इसका भी अपना महत्व होता है। सभी लोगों के लिए इस निशान का अच्छा या बुरा मतलब दोनों ही हो सकता है। अगर आपकी हथेली में जीवन रेखा से निकलकर कोई रेखा चन्द्र पर्वत की तरफ जाती है तो ‘Y’ का निशान बनता है। ज्यादातर लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं तो इसे साधारण रेखा ही समझते हैं।

मिलता है विदेश जानें का मौका:

जब जीवन रेखा से निकलकर कोई लाइन चन्द्र पर्वत पा जाती है और वहीँ रुक जाती है तो इससे बना हुआ ‘Y’ का निशान व्यक्ति के जीवन में अच्छा प्रभाव डालता है। ऐसे लोगों के जीवन में कई अच्छी बातें होती हैं और उन्हें विदेश जानें का भी मौका मिलता है। ऐसे लोगों के जीवन से समस्याएँ हमेशा के लिए गायब हो जाती है। इसके उलट अगर जीवनरेखा से निकल रही सामान्य लाइन ‘Y’ का निशान बना रही है तो इसका असर जीवन में अलग होता है। यह ‘Y’ का निशान व्यक्ति के जीवन में अशुभ प्रभाव लेकर आता है। जब यह ‘Y’ का निशान बनता है उसके बाद से इंसान कमजोर होने लगता है और वह बीमार पड़ने लगता है।

Back to top button