राजनीति
जेएनयू के बाद जानें देश के किस कॉलेज में लगे देश विरोधी नारे, आतंकी बुरहान को बताया हीरो
बीते दिनों दिल्ली के जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए गए थे। जिसके बाद पूरे देश में मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था। अब भारत में एक और जेएनयू सामने आया है। अब बेंगलुरू के यूनाइटेड थियोलॉजिकल कॉलेज में भी कश्मीर की आजादी और भारतीय सेना के खिलाफ नारे लगे हैं। इन नारों के खिलाफ एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद कॉलेज में तनाव का माहौल है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कश्मीर पर सेमीनार का आयोजन किया था। बीजेपी के कार्यकर्ता बेंगलुरू के कॉलेज में लगे इन नारों के खिलाफ आज बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया की ओर से युनाइटेड थियोलॉजिकल कॉलेज परिसर में कश्मीर में कथित मानवाधिकार के हनन को लेकर ‘टूटे परिवार’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।