राजनीति
चीन ने पीएम मोदी से मानी हार, अब ये तक करने को है तैयार
अब चीन का कहना है कि एनएसजी में भारत की एंट्री के रास्ते अभी खुले हुए हैं। चीन की एक सरकारी न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा गया कि भारत अभी भी एनएसजी में शामिल हो सकता है। वहीँ दक्षिण चीन सागर पर चीन ने भारत से कहा कि उसे चीन की चिंताओं को समझना चाहिए।
चीन की एक सरकारी न्यूज एजेंसी ने आगे कहा, ‘बहरहाल, भारत को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एनएसजी में भारत के लिए दरवाजे अभी खुले हैं। लेकिन किसी भावी चर्चा को एक अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार तंत्र की रक्षा पर आधारित होना चाहिए जिसमें खुद भारत का भी बड़ा हित जुड़ा हुआ है। इस पर जानकारों का मानना है कि दक्षिण चीन सागर पर चौतरफा घिरा चीन चाहता है कि किसी भी तरह से इस मुद्दे पर भारत उसका विरोध न करे। शायद इसलिए वांग यी के दौरे के दौरान एनएसजी का मसला उठाया गया है।