विशेष
घर पर ATM लगवाकर कमा सकते हैं लाखों रुपये महीना, जानिये क्या है प्रोसेस
एटीएम अब सिर्फ पैसे निकालने का नहीं बल्कि पैसे कमाने का भी माध्यम बन चुका है. दुनिया भर में लोग एटीएम पैसे निकालने जाते हैं. पर क्या किसी ने यह सोचा था कि पैसे देने वाली यह मशीन आपको लाखों की इनकम भी दे सकती है. जी हां, यह बात बिल्कुल सच है. अब एटीएम लगाकर आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. एटीएम लगवाने के लिए आपके पास किसी मार्केट वाले इलाके में दुकान, ऑफिस या घर होना चाहिए. तो आईये जानते हैं एटीएम लगवाने के पूरे प्रोसेस के बारे में.
एटीएम की फ्रैंचाइज़ी
व्हाइट लेबल नाम की कंपनी एटीएम की फ्रैंचाइज़ी देती है. इस कंपनी से आप फ्रैंचाइज़ी लेकर किसी भी शहर या कस्बे में एटीएम लगा सकते हैं. यह कंपनी पब्लिक और प्राइवेट बैंकों के अलावा इंडिकैश, मुत्हुट और इंडिया वन जैसी कंपनियों के भी फ्रैंचाइज़ी देती है.
नियम और शर्तें
- एटीएम लगवाने के लिए 50 से 100sqft की जगह होनी चाहिए.
- एटीएम के लिए जो भी स्पेस ग्राउंड या फ्लोर होगा वह विज़िबिलिटी वाला होगा.
- एटीएम लगवाने के लिए आपको एक सिक्योरिटी अमाउंट डेपोज़िट करना होगा.
- एटीएम लगवाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडिया वन एटीएम की वेबसाइट पर जाना होगा.
कितनी होगी कमाई
- एटीएम लगवाने पर कंपनी आपको किराया नहीं बल्कि ट्रांजैक्शन के हिसाब से पैसे देगी.
- अगर आपके एटीएम से रोज़ाना 50 ट्रांजैक्शन होता है तो आपका मंथली इनकम 19 हज़ार 500 रुपये तक हो सकता है.
- इसी तरह से रोज़ाना 100 ट्रांजैक्शन होने पर आपका मंथली इनकम 39 हज़ार रुपये तक हो सकता है.
- 200 ट्रांजैक्शन होने पर आप एक महीने में 78 हज़ार रुपये तक कमा सकते हैं.
- रोज़ाना 300 ट्रांजैक्शन होने पर आपकी कमाई लाखों में भी जा सकती है. आप लगभग 1 लाख 17 हज़ार तक कमा सकते हैं.