ये क्या !! इस देश ने आकार कहा प्रधानमंत्री मोदी जी से “चीन से हमें बचा लीजिये”
दक्षिण चीन सागर मामले पर वियतनाम भारत का साथ चाहता है। वियतनाम ने बुधवार को दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट की तरफ से आए फैसले पर भारत के रुख की तारीफ की और कहा कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी। चीन के साथ अपनी तनातनी के बीच वियतनाम ने इशारों-इशारों में इस मुद्दे पर भारत से समर्थन की उम्मीद जताई है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी सितंबर के पहले हफ्ते में वियतनाम का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, इसकी तारीखें अभी तय नहीं हैं। बता दें कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पिछले 15 सालों में वियतनाम की पहली यात्रा होगी। राजदूत ने याद दिलाया कि दोनों देश राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष और रणनीतिक संबंधों के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समारोह की तैयारियों में जुटे हैं।