जानिए आखिर क्यूँ पीएम मोदी ने पांच सौ ग्राम प्रधानों से क्योंं कहा, आप प्रधान मैं मंत्री
पीएम मोदी ने कहा, आप प्रधान मैं मंत्री
खुद को ‘प्रधान सेवक’ कहने वाले मोदी ने प्रधानों से कहा, ‘आप प्रधान हैं और मैं मंत्री हूं। हम दोनों से ही प्रधानमंत्री बनता है। जाहिर है मोदी की इस खास पहल ने उनके क्षेत्र वाराणसी के लोगों को नतमस्तक कर दिया। चाय के बाद खाने पर मोदी ने स्वच्छ्ता अभियान से लेकर बच्चों को पोलियो का टीका लगवाने की जरूरत पर बात की। भरोसा दिलाया कि जब भी उन्हें मोदी की जरूरत हो वो बेझिझक अपने सांसद को याद करें।
वाराणसी के ग्राम प्रधानों को पहले गुजरात का वैभव दिखाने के लिए बड़ौदा के कुछ स्थानों पर ले जाया जा रहा है. इसके बाद सोमनाथ और द्वारका के दर्शन करा पूरी तरह से अभिभूत प्रधानों को इनके जीवनसाथी के साथ पूरी आवभगत के साथ वापस काशी भेजा जा रहा है.
पीएम मोदी ने पेश किया उदाहरण
इसे यूपी चुनावों से पहले की सियासी कवायद कहें या फिर अपने संसदीय क्षेत्र से रिश्ता प्रगाढ़ करने की मंशा, लेकिन काशी के सभी प्रधानों के लिए यह आजीवन याद रहने वाला अवसर जरूर बन गया। खासतौर से जिस आत्मीयता और गर्मजोशी से मोदी सभी प्रधानों व उनके पति या पत्नियों से मिल रहे हैं, बाकी नेताओं के लिए भी यह उदाहरण जरूर बन गया है।