राजनीति
पीएम मोदी और सुरेश प्रभु मिलकर ला रहे हैं मिशन रफ्तार !! जानिए क्या है ये शानदार योजना
भारतीय रेलवे लगातार अपने ढांचे को बदलने में लगा है। पीएम मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु देशवासियों को वर्ल्ड क्लास की रेलवे सुविधाएं देने पर अमादा है। इसी क्रम में रेलवे ने एक और कदम बढ़ाया है। रेलवे बहुत जल्द डीजल इंजन वाली रेलगाडि़यों को हटाने का प्लान तैयार कर रहा है। इनकी जगह भारतीय रेलवे तेज रफ्तार से चलने वाली इलैक्ट्रॉनिक ट्रेनों को पटरियों पर उतारने जा रही है और यह सब होगा मिशन रफ्तार के तहत।
रेलवे मिशन रफ्तार के तहत इंजन वाली रेलगाडि़यों को हटाने और तेज रफ्तार वाली रेलगाडि़यों को लाने जा रहा है। इसके लिए पहल भी शुरू कर दी गई है और छोटे रूटों पर डीजल इंजनों की जगह इलैक्ट्रिक एमईएमयू ट्रेन उतारनी शुरू कर दी हैं।