Bollywood

आखिर ऐश्वर्या राय ने क्यों मुंड़वा दिए अपने बाल? जानिए उनके इस ‘वीडियो’ पर क्यों मचा हुआ है बवाल

मुम्बई – अभी कुछ दिनों पहले पूरे देश में गणेश चतुर्थी का जश्न छाया हुआ था। पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर जोरोशोरो से गणेश उत्सव मनाने में लगी हुई थी। सभी ने अपने घर पर गणपति की स्थापना की। ऐसे में बच्चन परिवार ने भी हर साल की तरह इस साल भी अपने घर में गणेश मूर्ती की स्थापना और पूजा की। लेकिन इस बार की गणेश चतुर्थी पर कुछ हुआ जिससे बवाल मच गया। दरअसल, गणेश चतुर्थी पर ऐश्वर्या को लेकर एक खबर सामने आई, जिसे देखकर हर कोई हैरान कर गया।

आखिर ऐश्वर्या ने क्यों मुंड़वा दिए अपने बाल?

दरअसल, ऐश्वर्या की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय ने अपने खूबसूरत बाल तिरुमला के भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में भेंट कर दिए हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया था – ‘हर वक्त खूबसूरत दिखना ही असली खूबसूरती है…ईश्वर पर वह खूबसूरती न्यौछावर कर देना और भी खूबसूरत है।

साथ ही इसमें एक और मैसेज देते हुए लिखा गया – भगवान के सामने दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत और कोई साधारण-सी बूढ़ी महिला दोनों एक समान हैं। ऐश्वर्या राय ने अपने बाल तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भेंट दे दिए हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई औऱ जिसने भी देख उसे झटका लगा। ऐश्वर्या को इस तरह देखकर हर कोई शॉक रह गया।

क्या है ऐश्वर्या कि इस वायरल तस्वीर का सच?

बॉलिवुड की सबसे हसीन ऐक्ट्रेस एक ऐश्वर्या राय बच्चन इस तस्वीर में वह गंजी नज़र आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या ने तिरुमला के भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में अपने बाल भेंट कर दिए हैं। तो आपको हम इस वायरल तस्वीर का सच बता देते हैं। दरअसल, ऐश की इस तस्वीर के साथ ऐडिटिंग कि गई है। जबकि ऑरिजनल तस्वीर एक दम अलग है, जिसमें वो गंजी नही है।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खुब वायरल हुई, लेकिन खुछ ही घंटों में इसका सच सामने आ गया। दरअसल, यह ऐश्वर्या की एक तस्वीर पुरानी है, जिसे उन्होंने मंदिर में दर्शन के वक्त खिंचवाया था। ऐश्वर्या की ऑरिजनल तस्वीर जो आप ऊपर देख सकते हैं। उससे यह साफ होता है कि यह उनकी पुरानी तस्वीर है। जिसके साथ छेड़छाड़ करके उन्हें गंजा दिखाया गया है।

देखें वीडियो –

Back to top button