Relationships

किसी लड़की से प्यार करने से पहले लड़के जान लें ये 4 बातें ,काम आएगी

एक रिश्ते में आने से पहले लोग ज़्यादा सोचते नही. मामला जब दिल का हो तो इतना सोच विचार भी क्या करना. लेकिन आजकल के टाइम में रिश्ते इतने कमज़ोर होते जा रहे हैं कि थोड़ा बहुत सोचना तो लाज़मी हो जाता है. कोई भी रिश्ता जल्दी बनता है और कुछ ही वक़्त में टूट भी जाता है. लड़कों के मन में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो उनमे डर पैदा करने लग जाती हैं. उनके मन में हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर डर बना रहता है. तो आईये जानते हैं कौन सी हैं वो बातें जिससे रहते हैं ज़्यादातर लड़के परेशान.

  • पार्टनर से मिलने वाला धोखा

लड़कों को हमेशा इस बात का डर लगा रहता है कि उसे अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है. खासकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लड़कों को यह डर ज़्यादा सताता है. उनके मन में हमेशा यह ख्याल  रहता है कि कहीं उनकी पार्टनर उन्हें धोखा तो नहीं दे रही? उनके मन में किसी और के लिए फीलिंग्स तो डेवलप नही हो रहीं? वह मुझसे सच में प्यार करती भी है या नही? ऐसी कई और बातें लड़कों को मन ही मन परेशान करती हैं.

  • समझौते का डर

बदलते दौर के साथ लड़कियां भी बदल गयी हैं. पहले की तरह अब वह हर बात पर समझौता करने को तैयार नहीं होतीं. उन्हें अपनी आज़ादी प्यारी होती है. लेकिन जब समझौते की बात आती है तो लड़कों को डर लगा रहता है कि कहीं इसका परिणाम उल्टा ना पड़ जाए. कहीं उन्हें कोई बड़ा ख़ामियाज़ा ना भुगतना पड़ जाए.

  • पर्सनैलिटी

अच्छी पर्सनैलिटी का होना लड़के-लड़की दोनों के लिए बहुत मायने रखता है. लेकिन जब लड़कों को ऐसा लगने लगता है कि उनकी पार्टनर उन्हें इग्नोर कर रही हैं या उनकी तरफ ध्यान नही दे रहीं तब उनके मन में डर बैठ जाता है. उन्हें यह बात परेशान करने लग जाती है कि कहीं उनकी पर्सनैलिटी में कमी तो नही आ गयी है.

  • आई लव यू कहना फॉर्मेलिटी लगना

किसी भी रिश्ते में अपने पार्टनर को आई लव यू कहना बहुत ज़रूरी होता है. इससे पार्टनर के प्रति आपके प्यार का पता चलता है. लेकिन जब आई लव यू कहने के बाद लड़कियां उसका जवाब देती हैं तो लड़कों को यह डर सताता रहता है कि कहीं वह सिर्फ फॉर्मेलिटी तो नहीं कर रहीं? वह सोचते हैं कि उनकी पार्टनर केवल उन्हें शांत करने के लिए ऐसा कर रही हैं जो की अक्सर सही नहीं होता.

Back to top button