BollywoodRelationshipsTrending

मेरे ससुर ज्यादा हैंडसम है -पति से तलाक के बाद भी ससुर संग ऐसे रिश्ते रखती है सामंथा

पति से ज्यादा ससुर आए पसंद। जब जब मिला मौका कि खुले आम तारीफ। ससुर संग बनाया खास रिश्ता। देखकर दंग रह गए फैंस। पति से नहीं बनी तो ले लिया तलाक। लेकिन आज भी ससुर के लिए दिल में है खास जगह। शेयर करती है स्पेशल बॉन्ड।

samantha ruth prabhu

यहां बात हो रही है साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की। जो कभी एक जमाने में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की बहू हुआ करती थी। नागार्जुन और सामंथा का रिश्ता बेहद खास और अलग था। दोनों की आपस में खूब अच्छे से बनती थी। लेकिन सामंथा की नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से नहीं बन पाई। सामंथा और नागा ने साल 2017 में शादी रचाई थी। फिर अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर यानि 2021 में तलाक की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया।

Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya

अब सामंथा  नागा चैतन्य से तलाक लेकर अलग तो हो गई। लेकिन उनके अपने ससुर नागार्जुन के साथ आज भी काफी अच्छे रिश्ते हैं। इन दोनों से जुड़ा एक किस्सा बड़ा मशहूर है। जब सामंथा ने खुलेआम कहा था कि उनके ससुर बड़े हैंडसम हैं।

दरअसल सामंथा अपनी फिल्म ओह बेबी के प्रमोशन के दौरान एक टेलीविजन शो में गई थी। यहाँ उन्हें अपनी फिल्म के हीरो नागा सूर्या और ससुर नागार्जुन में से किसी एक को चुनने को कहा गया था। यहाँ उनसे सवाल पूछा गया था कि ‘कौन ज्यादा सुंदर है’, सूर्या या नागार्जुन? फिर एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया था उसने सबको चौंका दिया था।

सामंथा ने अपने पूर्व ससुर नागार्जुन की फिल्म मनमधुधु 2 का डायलॉग बोलते हुए कहा था, ‘मेरे मामा सबसे हैंडसम हैं।’

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब सामंथा ने अपने ससुर की तारीफ की हो। इसके पहले नागार्जुन के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने अपने ससुर की पूल में नहाते हुए एक शर्टलेस तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इस तस्वीर के साथ सामंथा ने अपने ससुर की तारीफ करते हुए लिखा था

“जो हर कोई ढूंढता है, वह आपको मिल गया है.. आपके आस-पास रहकर ही मैंने सीखा है कि केवल अपने अंदर खुशियों को देखना है… यह आपका खूबसूरत दिमाग है, रचनात्मकता है जिसे आप अपने जीवन में लाते हैं और उन लोगों के जीवन में जिन्हें आप प्यार करते हैं। आपने उम्र को हरा दिया।  हैप्पी बर्थडे किंग। आप पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरित करते रहेंगे.. आप शुद्ध लक्ष्य हैं।”

बता दे कि ये वो  दौर था सामंथा और नागार्जुन एक दूसरे के काफी करीब थे। उन दोनों ने एक अनोखा बंधन साझा किया, जो किसी भी अन्य रिश्ते से अलग है। दरअसल नागार्जुन हमेशा अपनी बहू सामंथा को अपनी बेटी की तरह मानते थे। वो सामंथा को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव थे। उनसे बहुत प्यार करते थे। दोनों ने साउथ की कई फिल्मों में साथ काम भी किया। इसमें  मनम, राजू गारी गाधी 2, मनमधुधु 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।

बता दें कि नागार्जुन उम्र में अपनी एक्स बहू सामंथा से लगभग दो गुना बड़े हैं। सामंथा 36 साल की हैं तो  नागार्जुन 64 साल के हैं। लेकिन उम्र का ये फासला होने के बावजूद दोनों की अच्छी बनती है। पति नागा चैतन्य से तलाक के बावजूद सामंथा आज भी नागार्जुन के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं। वह ससुर का सम्मान करती हैं। और करे भी क्यों न। आखिर नागार्जुन ने सामंथा को बहू नहीं बेटी बनाकर अपने घर और दिल में जगह जो दी थी।

samantha

वैसे वर्तमान में सामंथा पति से अलग होने के बाद अपनी सिंगल लाइफ को बड़ी इन्जॉय कर रही हैं। इन दिनों वो एक्टिंग से ब्रेक लेकर  वेकेशन enjoy कर रही हैं। वैसे आपको सामंथा और नागार्जुन की ये स्टोरी कैसी लगी? क्या आपके ससुर भी आपको बेटी का दर्जा देते हैं? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।

Back to top button