हैरान कर देगी परिणीति चोपड़ा – राघव चड्ढा की Love Story
जब बॉलीवुड एक्ट्रेस को हुआ आम आदमी पार्टी के नेता से इश्क। पहले हुई दोस्ती फिर शादी तक पहुँच गई बात। लंदन में हुई पहली मुलाकात कैसे बदल गई प्यार में? आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक जाना माना नेता बॉलीवुड एक्ट्रेस के सामने पड़ गया कमजोर। हार बैठा अपना दिल। बनने जा रहा जोरू का गुलाम। जाने कैसे शुरू हुई राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की ये प्रेम कहानी।
कहते हैं प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है। फिर वह एक पॉलिटिशियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा अनोखा combination ही क्यों न हो। कपल ने जनवरी 2023 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। फिर 13 मई को दिल्ली में एक-दूसरे संग सगाई की थी। और अब 24 सितंबर को शादी कर ली । ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर कैसे एक राजनेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिश्ता शादी के मंडप तक जा पहुंचा। आखिर कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी?
दरअसल इस प्रेम कहानी की शुरुआत यूके में शुरू हुई। यहाँ करीब 15 साल पहले परिणीति चोपड़ा यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर में बिजनेस, इकॉनिमिक्स और फाइनांस का डिग्री कोर्स कर रहीं थीं। कहा जाता है कि राघव चड्ढा भी उसी दौरान लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर रहे थे और ऐसे में दोनों की शुरुआती जान-पहचान उसी दौरान यूके में ही हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को जानने लगे थे। हालांकि तब सिर्फ दोनों एक normal दोस्त थे। इनके बीच प्यार नाम की चिड़िया ने जन्म नहीं लिया था।
दोनों के बीच प्यार का फूल पिछले साल पंजाब में खिला था। जब परिणीति इंतियाज अली की आगामी पंजाबी फिल्म चमकीला कर रही थी। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही थी। तब आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा एक पुराने दोस्त के रूप में परिणीति से मिलने सेट पर आए थे। यहीं दोनों के बीच कुछ क्लिक हुआ। दोनों इस दौरान एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। जल्द दोनों में प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को डेटिंग करने लगे। और फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ लाइफपार्टनर बनकर सारी जिंदगी साथ बिताने का फ़ैसला ले लिया।
दिलचस्प बात ये रही कि शुरुआत में राघव या परिणीति दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को किसी के सामने खुलकर कबूल नहीं किया। लेकिन दोनों कभी डिनर, कभी किसी एयरपोर्ट तो वहीं कभी मोहाली में आईपीएल मैच देखते हुए स्पॉट हुए। जब दोनों की साथ वाली तस्वीरें वायरल हुई तो फैंस ने कयास लगा लिए कि राघव और परिणीति के बीच कुछ चल रहा है।
कुछ महीनों तक फैंस और मीडिया संग लुका-छुपी खेलने के बाद जनवरी 2023 में दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने खुलकर कबूल कर लिया। फिर 13 मई को एक-दूसरे के हाथों में रिंग पहनाकर सगाई की और अपने इस रिश्ते पर मुहर लगा दी। और 24 सितंबर को अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे ले लिए ।
वैसे आप लोगों को राघव और परिणिती की ये प्रेम कहानी कैसी लगी? क्या आपको इन दोनों की जोड़ी पसंद आई? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।