जब पराई औरत को नाना पाटेकर की बाहों में देख गुस्से से तिलमिलाई मनीषा कोइराला
नाना पाटेकर को पागलों की तरह चाहती थी मनीषा कोइराला। थी ऐसी दीवानगी नहीं रह सकती थी एक पल भी दूर। लेकिन नाना ने दूसरी औरत के चक्कर में दिया मनीषा को धोखा। चोरी छिपे बेडरूम में कर रहे थे दूसरी एक्ट्रेस संग अय्याशी। मनीषा ने पकड़ लिया था रंगे हाथ तो हुआ था खूब हंगामा। गाली गलौज पर उतार आई थी मनीषा। अपने नाना को दूसरी एक्ट्रेस की बाहों में देख हो गई थी out of control. दोनों अभिनेत्रियों में नाना को लेकर हुई थी जमकर लड़ाई। फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप।
नमस्कार दोस्तों। 90 के दशक के जाने माने कलाकार नाना पाटेकर का हर कोई फैन है। सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी नाना की दीवानी हुआ करती थी। इस लिस्ट में मनीषा कोइराला का नाम टॉप पर आता है। बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के लव अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। नाना के शादीशुदा होने के बावजूद मनीषा उन्हें बहुत चाहती थी। लेकिन नाना मनीषा के साथ साथ एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस के मजे ले रहे थे। जब मनीषा ने दोनों को एक साथ बेडरूम में पकड़ा तो खूब हंगामा हुआ। तो आखिर कौन थी ये दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस? और जब मनीषा ने उसे अपने बॉयफ्रेंड नाना संग पकड़ा तो क्या किया? ये जानने के लिए अंत तक बने रहिए। क्योंकि आज हम आपको नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की लव स्टोरी से जुड़ी कई दिलचस्प और हैरान कर देने वाली बातें बताएंगे।
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की लव स्टोरी साल 1996 में आई फिल्म अग्निसाक्षी के सेट पर शुरू हुई। इस दौरान साथ काम करते हुए मनीषा, नाना पाटेकर की पर्सनालिटी से काफी प्रभावित हो गई थीं। उस समय मनीषा का एक्टर विवेक मुशरण से ब्रेकअप भी हुआ था। ऐसे में वह नाना की ओर आकर्षित होने लगी थी। कुछ ही समय में दोनों ने गुपचुप तरीके से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
हालांकि नाना पहले से ही शादीशुदा थे और अपनी पत्नी नीलाकांती से अलग रह रहे थे। अग्निसाक्षी के बाद दोनों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी’ में एक साथ काम किया। इस वक्त तक उनका अफेयर लोगों से छिप नहीं सका और इंडस्ट्री में दोनों के रिश्ते के चर्चे होने लगे। आखिरकार उन्हें अपने प्यार का खुलासा करना पड़ा और इसके बाद वह अक्सर साथ में देखे जाने लगे। नाना पाटेकर अक्सर मनीषा कोइराला के घर आया-जाया करते थे। इसका खुलासा एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने किया था।
नाना और मनीषा दोनों ही अपने गुस्से के लिए इंडस्ट्री में बदनाम थे। लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे और दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा था। बस नाना अपनी पत्नी से अलग रहने के बावजूद उन्हें तलाक नहीं दे रहे थे। और इस कारण उनकी शादी भी मनीषा से नहीं हो रही थी। जबकि मनीषा नाना से शादी करना चाहती थी।
इनके रिश्ते में दरार तब आई जब मनीषा ने नाना पाटेकर को बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का के साथ एक बंद कमरे में पकड़ा था। दोनों को एक साथ देख मनीषा अपना आपा खो बैठी थीं और गुस्से में आग बबूला हो गई थीं।
आयशा जुल्का के साथ अपने प्रेमी को देख मनीषा चिल्लाने लगी थीं। उन्होंने आयशा को नाना से दूर रहने की हिदायत भी दी थी। कहा जाता है कि मनीषा गुस्से में आयशा पर चिल्लाते हुए बोली थीं,”मेरे आदमी से दूर रहो।” इसके साथ ही उन्होंने आयशा को गाली भी दी थी। खबरों की माने तो इस situation में मनीषा और आयशा के बीच खूब लड़ाई झगड़ा हुआ था।
नाना मनीषा के साथ रिलेशन में रहते हुए आयशा के साथ भी मजे कर रहे थे। इस बात ने मनीषा का दिल ही तोड़ दिया। और उन्होंने नाना से ब्रेकअप कर लिया।
बाद में इस मामले पर एक इंटरव्यू में नाना ने बात की थी। उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मनीषा को लेकर कहा था कि मनीषा एक सबसे संवेदनशील एक्ट्रेस हैं, वह कस्तूरी हिरण की तरह है। उन्हें किसी के साथ दौड़ में शामिल होने की जरूरत नहीं है। वह खुद में ही बहुत है।
नाना यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे अपनी फिलिंग एक्सप्रेस करते हुए कहा “जब मैं देखता हूं कि वह अपने साथ क्या कर रही है। मैं अपने आंसू रोक नहीं पाता। लेकिन अब मैं उसके बारे में कुछ नहीं कह सकता।” इसके साथ ही नाना पाटेकर ने बताया था कि मनीषा कोइराला से दूर होने पर वह कितना तड़पे थे और वह अब भी उन्हें याद करते हैं।