Trending

साउथ इंडस्ट्री के 6 ऐसे बाप बेटे की जोड़ी जो टॉलीवूड पर करते हैं राज़

पिता तो है ही स्टार, बेटा भी है सुपरस्टार। इनकी फिल्मों की दीवानी हैं जनता। बाप-बेटे की कई ऐसी जोड़ियां भी हैं जो जब भी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आईं तो धमाल ही मचा देती हैं। आज हम आपको ऐसी ही बाप-बेटे की जोड़ियों से मिलाने वाले हैं, जो साउथ इंडस्ट्री पर राज करते है।

पहले नंबर पर आते हैं चिरंजीवी और रामचरण तेजा। सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण तेजा की जोड़ी दुनिया भर में मशहूर है। रामचरण की सुपरहिट फिल्म RRR ब्लॉकबस्टर रही थी। राम चरण तेजा बॉलीवुड मूवी जंजीर में भी काम कर चुके हैं। चिरंजीवी और रामचरण तेजा दोनों ही साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया है और लोगों को इनकी जोड़ी खूब पसंद आती है।

तो वहीं दूसरे नंबर पर नागार्जुन, नागा चैतन्य और अखिल की जोड़ी आती है। नागार्जुन तेलुगू सिनेमा में बड़ा नाम हैं। नागार्जुन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी वेंकटेश दग्गुबती की बहन लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी। लक्ष्मी से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम नागा चैतन्य है। इसके अलावा नागार्जुन ने दूसरी शादी एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी से की, जिनसे उन्हें एक बेटा अखिल है। नागार्जुन के दोनों बेटे पापा की तरह ही फिल्मों में एक्टिव हैं। नागार्जुन और नागा चैतन्य को कई फिल्मों में एक साथ देखा गया है और उनकी जोड़ी और फिल्मों में भी इनकी नोंक झोंक को काफी पसंद किया जाता है।

तीसरे नंबर पर नन्दमुरी हरिकृष्ण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी शामिल है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर को भला कौन नहीं जानता। रामचरण के साथ जूनियर एनटीआर ने फिल्म आर आर आर में साथ काम किया है और उनकी फिल्म RRR ने पूरी दुनियां में खूब धूम मचा दी थी । जूनियर एनटीआर मशहूर एक्टर नंदमुरी हरिकृष्णा के बेटे हैं। नंदमूरी हरिकृष्णा भी 60 के दशक के मशहूर एक्टर रहे हैं।

अगली जोड़ी है ममूटी और दुलकर सलमान की। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी को उनके कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके गैराज में 369 कारें हैं। ममूटी के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम सुरुमी है, जबकि बेटा दुलकर सलमान साउथ का सुपरस्टार है। ममूटी और दुलकर सलमान कई मलयाली फिल्मों में काम कर चुके हैं। दुलकर सलमान बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने द जोया फैक्टर, कारवां जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

पांचवे नंबर पर मोहनलाल और प्रणव मोहनलाल की जोड़ी शामिल है। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्मों में करियर शुरू किया था। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को भला कौन नहीं जानता। उनकी फिल्म जनता गैराज सुपरहिट साबित हुई थी। 62 साल के मोहनलाल के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम प्रणव मोहनलाल, जबकि बेटी का विस्मया है। प्रणव मोहनलाल ने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्मों में करियर शुरू किया था। 2002 में आई फिल्म ओनामन में वो चाइल्ड रोल में नजर आए थे। हाल ही में प्रणव की फिल्म आधी रिलीज हुई है। इसके बाद 2018 में वह फिल्म आधी में दिखे। प्रणव मोहनलाल मरक्कर और हृदयम् में भी नजर आ चुके हैं।

अगला नाम आता है विक्रम और उनके बेटे ध्रुव का। विक्रम का नाम साउथ इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्ध है। साउथ इंडस्ट्री को विक्रम ने 60 से भी ज्यादा फिल्में दी है, लोग उनके फिल्मों के दीवाने हैं। 2019 में विक्रम के बेटे ध्रुव ने भी आदित्य वर्मा’ से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था जो तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक थी। अपनी दूसरी फिल्म ‘चियान 60’ में ध्रुव अपने पिता के साथ नजर आए थे, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

साउथ इंडस्ट्री के में बाप बेटे की जोड़ी में आपका पसंदीदा जोड़ी कौन सा है कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

Back to top button