Trending

‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ की 3.5 फ़ीट की यह लड़की अब हो गई बेहद हसीन, कभी हाइट को लेकर दिन रात रोती थी

आमतौर पर यह सोचा जाता है कि इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए एक एक्ट्रेस को बहुत खूबसूरत, लंबे कद-काठी की और ग्लैमरस होना जरूरी है। लेकिन ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ की भारती ने इस सोच को गलत साबित किया है। उन्होंने अपनी मेहनत से, छोटी हाइट होने के बावजूद, शोहरत की बुलंदियों को हासिल किया है।

बाबा ऐसो वर ढूंढो’ की भारती, जिनका असली नाम जूही असलम है, को आपने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में देखा होगा। इस शो में जूही ने एक बौनी महिला, भारती, का किरदार निभाया था, जिसकी शानदार एक्टिंग से वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। वही सीधी-साधी भारती जिसकी शादी एक ऐसे लड़के से कर दी जाती हैं जिसे वो पसंद तक नहीं करतीं। हालांकि, इस मुकाम को हासिल करने के लिए जूही ने काफी मेहनत की।

जूही का जन्म उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में हुआ था। उनके पिता की जूते की दुकान थी और वह डॉक्टर बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने साइंस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया। जूही ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक बार कॉलेज जाते समय कास्टिंग कोऑर्डिनेटर ने उन्हें देखा था और उनसे सीधे एक्टिंग करने के लिए पूछ लिया था। जूही ने कहा कि, ”मुझे लगा वो मजाक कर रहा है। भला मुझे कोई क्यों एक्टिंग के लिए खुद अप्रोच करेगा। इसलिए मैंने उसे इग्नोर कर दिया। लेकिन कुछ टाइम बाद कास्टिंग कोऑर्डिनेटर ने मुझसे फिर पूछा और मेरे पेरेंट्स से मिलने की बात कही। जब मैंने उन्हें मेरी फैमिली से मिलवाया तब यकीन हुआ कि मुझे सच में एक सीरियल में रोल ऑफर हुआ है। शुरुआत में तो मेरी मां को ये पसंद नहीं आया था, लेकिन मेरे पिता और दादी जी ने मुझे काफी सपोर्ट किया। उनकी वजह मैं आज एक्ट्रेस बन सकी।”

Bsc करने के बाद जूही मुंबई पहुँच गई। जहां उन्होंने एक्टिंग में हाथ आज़माने की कोशिश की. लेकिन शुरुआत में जूही को उनकी छोटी हाइट को लेकर काफी खरी-खोटी सुनने को मिली। दरअसल, जूही असलम की हाइट 3 फुट 5 इंच थी। ऐसे में लोग उनकी छोटी हाइट देखकर उनका मजाक उड़ाते थे। एक समय तो ऐसा भी आया जब जूही काफी निराश हो गई और वो अपना कॉन्फिडेंस खोने लगीं। जूही ने बताया कि, जब लोग उनका मजाक उड़ाते थे तो वह रातभर रोती रहती थी और भगवान से सिर्फ यही पूछा करती थी कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों किया? लेकिन फिर 2010 में उन्हें ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ में लीड रोल ऑफर हुआ और इसके बाद तो जूही की किस्मत ऐसी चमकी कि वो रातोंरात ही स्टार बन गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Aslam (@khanjuhi786)


इस शो के बाद से तो लोग जूही को भारती के नाम से ही जानने लगे। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए साल 2011 में जूही को आईटी अवार्ड फ्रेश फेस ऑफ टेलीविजन से भी नवाजा गया था। जूही की एक्टिंग देखकर उनके पास कई फिल्म और टीवी शो के ऑफर आने लगे। वह ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘जोधा अखबर’ में भी नजर आ चुकी हैं। जूही का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आकर सब कुछ बदल गया और फिर उन्हें उनकी हाइट ही उनकी ताकत लगने लगी।

टेलीविज़न पर भारतीय पारंपरिक महिला के किरदार में नजर आने वाली जूही अब काफी बदल गई हैं। वह पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, ऐसे में फैंस जूही की एक झलक पाने के लिए भी बेताब हो रहे हैं। अब वह पहले से काफी ज्यादा खूबसूरत और हॉट हो गई हैं। कम हाइट की वजह से जूही को अपना प्यार तलाशने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन ऊपर वाला तो सबकी जोड़ी बनाकर ही भेजता है। खैर असल जिंदगी में जूही को उनके सपनों का राजकुमार मिल चुका है। जूही के भी हमसफ़र की तलाश पूरी हुई साल 2018 में, जब उनकी मुलाक़ात करीम नाम के शख्स से हुई।

जूही को करीम में अपने जीवनसाथी नजर आया और फिर दोनों उसी साल शादी के बंधन में बंध गए। शादी के एक साल बाद ही जूही ने 19 अगस्त 2019 को एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘रहीम’ रखा। फिलहाल जूही सिल्वर स्क्रीन से दूर अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी जीवन बिता रही हैं।

Back to top button