Bollywood

बेहद खतरनाक महिला थी सैफ अली खान की सास, जिनका नाम सुनते ही डर के मारे काँप जाते थे मुसलमान, मस्जिदों में भी पसर जाता था सन्नाटा

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते हैं। सैफ लीजेंड्री क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। उनके दादा इफ्तिखार अली खान एक मशहूर क्रिकेटर थे

उन्होंने भोपाल की बेगम साजिदा सुल्ताना से निकाह किया था। वैसे ना सिर्फ सैफ बल्कि उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह भी कोई ऐसे वैसे खानदान से नहीं हैं। उनका रिश्ता भी बड़े खानदान से है और इसलिए उनका रुतबा भी कहीं से कम नहीं होता। अमृता अपने दौर की मशहूर महिला रुखसाना सुल्ताना की बेटी हैं। रुखसाना सुल्ताना वो महिला है जिसकी बातें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी किया करती थीं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि अमृता की माँ का उस वक्त कैसा रुतबा होगा।

अमृता सिंह की माँ रुखसाना सुल्ताना ने मशहूर लेखक खुशवंत सिंह के भतीजे शविंदर सिंह से शादी की थी। शादी के बाद इनकी एक बेटी हुई अमृता सिंह। अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्ताना मुस्लमान थी और पिता शविंदर सिंह विर्क पंजाबी सिख जाट फैमिली से ताल्लुक रखते थे और वो एक एक आर्मी ऑफिसर थे। लेकिन रुखसाना और खुशवंत के बीच तनातनी बढ़ गई थी और इस वजह से इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। फिर शादी के कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया।

तलाक के बाद रुखसाना अपनी बेटी की परवरिश करने और घर संभालने के लिए एक ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। उनका सियासत से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। एक दिन रुखसाना खुद चलकर संजय गांधी के पास पहुंची और उनसे पार्टी के लिए कुछ करने की इच्छा जाहिर की। संजय गांधी भी रुखसाना के बात करने के तरीके से, उनके भाषणों और लीडरशिप क्वालिटी से काफी प्रेरित हुए। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का दौर बढ़ता गया और फिर रुखसाना ने भी राजनीति की ओर अपने कदम बढ़ा लिए।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी से उनकी नजदीकियां बढ़ गई और वो भी इमरजेंसी के समय। इसके बाद तो सियासी गलियारों में उनकी एक अलग हनक देखने को मिली। उस वक्त जनसँख्या काफी ज्यादा बढ़ रही थी। ऐसे में संजय गांधी ने समाज सेवी रुखसाना को नसबंदी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन उन दिनों जिस तरह नसबंदी की जा रही थी उससे पुरानी दिल्ली में जागरुकता नहीं बल्कि लोगों के बीच डर फैल गया था। दरअसल, रुखसाना सुल्ताना की टीम ने 60 साल के बुजुर्गों से लेकर 18 साल के जवानों तक की नसबंदी करवा दी थी। ऐसे में जो नए-नवेले शादीशुदा लोग थे, उन्हें भी नसबंदी करवाने को मजबूर किया जा रहा था। इस कारण लोग दहशत में जी रहे थे।

हैरानी वाली बात ये है कि संजय गांधी ने रुखसाना को 8 हजार मुस्लिम मर्दों की नसबंदी कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन रुखसाना सुल्ताना 13 हजार मर्दों की नसबंदी करवाने में कामयाब रही थीं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। बस इसी जबरदस्ती के चलते लोग रुखसाना से डरते थे खासकर दिल्ली के मुसलमान। आलम ये था कि रुखसाना सुल्ताना की जब भी तुर्कमान गेट और जामा मस्जिद के आसपास उनके होने की भनक लगती, तो मुस्लिम मर्द वहां से गायब होकर अपने-अपने घरों में दुबक जाते थे।

रुखसाना संजय गांधी की इतनी खास हो गई थीं कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता उनके आगे पीछे घूमते थे और उनकी जीहुजुरी करते थे। कहा ये भी जाता है कि रुखसाना के चलते कई बार इंदिरा, संजय और मेनिका गांधी में विवाद भी हुआ। विवाद आए और गए। लेकिन रुखसाना का रुतबा बना रहा। रुखसाना ‘चीफ ग्लैमर गर्ल’ नाम से मशहूर हो गई।

वह बेइंतहा खूबसूरत थी। कहा जाता है कि रुखसाना जब भी दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में जाती थीं तो वो परफ्यूम से लैस, गुलाबी रंग का चश्मा, सिल्क साड़ी और लो-कट चोली पहनकर जाती थीं। इस लुक में उनकी खूबसूरती देखकर हर कोई रुखसाना पर ही अपनी निगाहें गढ़ाकर बैठ जाता था। लेकिन रुखसाना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। हालांकि, जैसे-जैसे इमरजेंसी हटी तो रुखसाना खुद ब खुद खबरों से दूर हो गई।

एक सख्त नेता होने के साथ-साथ रुखसाना एक सख्त माँ भी थी। बॉलीवुड में एंट्री के बाद जब अमृता सिंह का नाम विनोद खन्ना से जुड़ा तो रुखसाना ने ही दोनों को अलग होने का फरमान सुनाया और फिर विनोद और अमृता ने हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया।

लेकिन फिर अमृता की मुलाक़ात सैफ से हुई। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। उस वक्त अमृता इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी थी तो वहीं सैफ नए-नवेले एक्टर थे। इतना ही नहीं अमृता उम्र में सैफ से 10 साल बड़ी थी और तो और वह हिन्दू थी जबकि सैफ मुस्लिम थे। बावजूद इसके अमृता ने सैफ को अपना जीवनसाथी बनाने की ठान ली। साल 1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली।

अमृता को शादी के लिए इस्लाम धर्म भी अपनाना पड़ा था। हालांकि साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया, इस शादी से अमृता को दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं, सारा भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं।


वैसे रुखसाना सुल्ताना को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Back to top button