Trending

आपकी सोच से भी कहीं ज्यादा है भारत के इन 7 न्यूज़ एंकर की सैलरी, इनके आगे तो IAS-IPS भी पड़ जाएंगे फीके

नंबर-7 पर नाम है NDTV इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार का. रविश कई मशहूर प्रोग्राम्स को होस्ट करते हैं जिनमें ‘प्राइम टाइम’, ‘रवीश की रिपोर्ट’ और ‘देश की बात’ शामिल है। वहीं उनकी सालाना सैलरी की बात करें तो ये करीब 3 करोड़ रूपए है. हालांकि वो NDTV से फिलहाल बाहर हो चुके हैं। उन्होंने 30 नवंबर 2022 को NDTV से इस्तीफा दे दिया था।

नंबर-6 पर है श्वेता सिंह, आजतक की स्टार न्यूज एंकर श्वेता सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं है, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लोग उनके एंकरिंग स्टाइल को भी बेहद पसंद करते हैं, वह आजतक में विशेष कार्यक्रम की एक जानी मानी एंकर होने के साथ-साथ कार्यकारी संपादक भी हैं। श्वेता हर तरह की ख़बरों को कवर करने में माहिर है. साथ ही वो समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग भी करते हुए नजर आती हैं. रिपोर्ट के अनुसार इनकी सालाना कमाई करीब 3.50 करोड़ है

नंबर-5 पर नाम है भारत की मोस्ट ब्यूटीफुल एंकर अंजना ओम कश्यप का. इनका बोलने का अंदाज लोगों को इतना पसंद है कि लोग इनके शो का इंताजर करते है। अंजना ओम कश्यप आजतक चैनल की सीनियर जर्नलिस्ट ओर एक्ज़ीक्युटिव एडिटर की रूप में काम करती हैं। रोजाना शाम को अंजना ओम कश्यप अपने शो ‘हल्ला बोल’ में देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों से सवाल-जवाब करती हैं। इन्हें हर साल लगभग 4 करोड़ रूपए सैलरी मिलती हैं। अंजना ओम कश्यप के पति का नाम मंगेश कश्यप है और वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम में कार्यरत हैं । कपल के 2 बच्चे हैं जिन में एक बेटा और एक बेटी है।

नंबर-4 पर नाम है इंडिया के मोस्ट न्यूज अंकर सुधीर चौधरी का. सुधीर पहले जी न्यूज के सीनियर एडिटर ओर बिजनस हेड थे. सुधीर को खासतौर से ज़ी न्यूज के ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस’DNA शो के लिए जाना जाता था. इस शो में वो हर मुद्दे पर डीप एनालिसिस करते थे. लेकिन अब वो आज तक में आ चुके हैं और उनका प्राइम टाइम शो ‘ब्लैक एन्ड वाइट है’. इस शो में भी सुधीर सभी मुद्दों पर डीप एनालिसिस करके दर्शकों के सामने ख़बरें परोसते हैं. उनकी सालाना सैलरी करीब 4 करोड़ रूपए है. सुधीर का नाम ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले दुनिया के टॉप 10 वेरिफाइड पत्रकारों की लिस्ट में भी आता है. अपने 28 साल के करियर में सुधीर ने देश और विदेश में कई बड़ी ख़बरों को कवर किया है

नंबर-3 पर नाम है इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक रजत शर्मा का। उनका टीवी शो “आप की अदालत काफ़ी लोकप्रिय है। जिस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक भाग ले चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। रजत शर्मा की सालाना सैलरी की बात करें तो ये करीब 5 करोड़ रूपए है।

नंबर-2 पर है राजदीप सरदेसाई। राजदीप को खासतौर से इंडिया टुडे चैनल पर आने वाला शो हेडलाइंस टुडे के होस्ट के तौर पर जाना जाता है और ये काफी ज्यादा मशहूर हैं. समय-समय पर वह ऑन-द-ग्राउंड रिपोर्टिंग भी करते रहते हैं. उन्हें खासतौर से राजनीतिक और समाजित मुद्दों के विश्लेषक के तौर पर जाना जाता है. वही बात करें इनकी सैलरी की तो ये करीब 5 करोड़ रूपए है.

सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले पत्रकारों की लिस्ट में नंबर एक पर हैं अर्नब गोस्वामी , जो रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ और प्रधान संपादक हैं। ‘द नेशन वांट्स तो नो’ और ‘पूछता है भारत’ जैसे शो के लिए अर्नब को खासतौर से जाना जाता है. साथ ही उनकी चिल्लाने की स्टाइल से तो हर कोई वाकिफ है. इसलिए तो अर्नब को फायर ब्रांड जर्नलिस्ट भी कहा जाता है. अर्नब गोस्वामी की उम्र 50 वर्ष है और वह गुवाहाटी के रहने वाले हैं। उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है लेकिन इससे उनकी पॉप्युलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं अर्नब गोस्वामी की सैलरी की ही बात करें तो सालाना करीब 12 करोड़ रुपये है.


वैसे आपको इनमें से कौनसे जौर्नालिस्ट की ख़बरें सुनना सबसे ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट करके उनका नाम जरूर बताएं.

Back to top button