Breaking news

दिग्विजय सिंह को न्यूज़ एंकर ने जड़ा थप्पड़, पीएम मोदी पर किया बेहद था ‘गंदा कमेंट’

नई दिल्ली दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक अभद्र भाषा वाला ट्वीट पोस्ट किया था। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को 2014 का ऐसा गहरा सदमा लगा है कि वो उससे तीन साल बाद भी ऊबर नहीं सके हैं। अगर उनमें थोड़ी सी भी अक्ल होती तो आज वो देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। दिग्विजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री गालीगलौज वाली फोटो ट्वीट करते समय इस बात का थोड़ा भी ध्यान नहीं रखा कि वो नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं। Rubika liyaquat angry over digvijaya singh.

दिग्विजय सिंह का ट्वीट देख भड़की एंकर

 

कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के पीएम मोदी पर किये गए ट्वीट पर जी न्यूज की महिला एंकर रुबिका लियाकत ने ऐसे जवाब दिया है जो चमाचे के जैसे है। रुबिका ने लिखा – आप वही हैं जो देश के पीएम मनमोहन जी के ख़िलाफ ग़लतबयानी करनेवालों पर थू-थू करते थे? आज मेरे देश के पीएम को गाली देनेवाले पर मैं भी वही करूं? रुबिका के ट्वीट पर लोगों ने भी दिग्विजय को जमकर गालियां दी हैं।

क्या किया था ट्वीट?

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने मोदी की उपलब्धियों पर निशाना साधते हुए दो बार गालियों का जिक्र किया था। इसके अलावा, मोदी समर्थकों के लिए ‘भक्‍त’ शब्‍द का इस्‍तेमाल भी किया। आपको बता दें कि बीजेपी समर्थकों को सोशल मीडिया पर ‘भक्‍त’ कहकर मजाक उड़ाया जाता है। दिग्विजय सिंह ने जो फोटो पोस्ट शेयर किया था उसपर लिखा था – ‘मेरी दो अचीवमेंट्स: 1. भक्‍तों को चु*** बनाया 2.चु*** को भक्‍त बनाया।’ आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह एक ऐसे नेता हैं जो कभी-कभी अपनी हरकतों से जता देते हैं कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नही है।

बाद में दिग्विजय सिंह ने क्यों मांगी मांफी ?

जब इस ट्वीट पर बवाल बढ़ा तो दिग्विजय सिंह ने मांफी मागते हुए कहा – ‘मुझे अनावश्यक रूप से दोषी ठहराया जा रहा है। मैंने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नही किया है। मोदी जी को कोई आपत्ति है?’ दिग्विजय सिंह ने आगे कहा – ‘मेरे पास ऐसे कई सबुत हैं जब मोदी जी और उनके फॉलोवर्स ने नेहरू जी, इंदिरा जी, सोनिया जी, राजीव जी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।’ खैर दिग्विजय सिंह ने जो किया वो किसी भी तरह से क्षमा योग्य नहीं है। कम से कम उन्हें पीएम पद की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था।

कांग्रेसी पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत?  

Rubika liyaquat angry over digvijaya singh

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी खुद सोनिया गांधी जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें ‘मौत का सौदागर’ बताया था। इसी बयान का नतीजा था कि लोकसभा चुनाव में को बीजेपी को 278 और कांग्रेस को केवल 45 सीटें मिली। मां के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘खून की दलाली’ करने का आरोप लगाया था। इसके बाद एक कांग्रेसी नेता इमरान मसूद ने मोदी के बोटी-बोटी काटने की धमकी दी थी। ऐसे कई और मामले हैं जब कांग्रेसी नेताओं ने मर्यादा की सारी सीमाएं लाघीं हैं।

Back to top button