Bollywood

इतने बदल गए ‘शाका लाका बूम-बूम’ के छोटे छोटे बच्चें, आज बन गए है बॉलीवुड के बड़े नाम

इस शो में नजर आने वाले शरारती बच्चे अब काफी बड़े हो गए हैं। देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे की यह वही हैं। आइए जानते हैं ये अब बच्चे कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं।

पहले नंबर पर है जेनिफर विंगेट

शाका लाका बूम-बूम शो में नजर आने वाली पिया तो आप सभी को याद ही होगी? इस शो में पिया का किरदार एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने निभाया था। जेनिफर ने पिया बनकर अपनी मासूमियत से सबको अपना दीवाना बना लिया था। अब जेनिफर एक पॉप्युलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं। वह 38 साल की हो गईं हैं। उन्होंने कई टीवी शोज, फ़िल्में और वेब सीरीज में काम किया है। वह मासूम पिया अब काफी ज्यादा हॉट भी हो गई हैं। उनकी इस खूबसूरती और हॉटनेस के लाखों दीवाने हैं।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2012 शादी कर ली थी. लेकिन जल्द ही दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया.

दूसरे नंबर पर है हंसिका मोटवानी

जी हां, वहीं छोटी-सी मासूम सी करुणा जो हर वक्त मुस्कुराते हुए ही नजर आती थी। शाका लाका बूम-बूम शो में उस क्यूट सी करुणा का किरदार हंसिका ने निभाया था। अब वह 32 साल की हो चुकी हैं। हंसिका काफी ज्यादा खूबसूरत हो गईं हैं। उनकी बचपन की तस्वीर देखकर तो पहचान पाना भी मुश्किल है। उन्होंने कई टीवी शोज, बॉलीवुड फ़िल्में की हैं। इन दिनों हंसिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह टॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गई हैं।

4 दिसंबर 2022 को ही हंसिका ने जयपुर के मुंडोटा फोर्ट एंड पैलेस में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लिए।

नंबर-3 पर है तन्वी हेगड़े ( फ्रूटी )

बचपन में आप सभी ने सोनपरी तो जरूर देखा ही होगा। ये बच्चों का सबसे पसंदीदा शो जो था। सोनपरी में नजर आने वाली बच्ची फ्रूटी की शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था। फ्रूटी सोनपरी के अलावा ‘शाका लाका बूम बूम’ में भी नजर आ चुकी है। इस किरदार को एक्ट्रेस तन्वी हेगड़े ने निभाया है । बचपन में मासूम सी दिखने वाली तन्वी हेगड़े बड़े होकर काफी स्टाइलिश हो गई हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख आपको भरोसा नहीं होगा। तन्वी ने करीब डेढ़ सौ विज्ञापन में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज तीन साल की उम्र में की थी। वह रसना बेबी कॉन्टेस्ट की भी विजेता रही थीं। ।

तन्वी, सोनपरी में तो बहुत क्यूट नजर आती ही थी, लेकिन असल जिदंगी में वह और भी प्यारी हैं। अब वो 31 साल की हो चुकी हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनमें आए बदलाव के चलते अब उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया है। लेकिन अब वो पहले से भी ज्यादा सुंदर और बोल्ड हो चुकी हैं। एक नजर देखने के बाद शायद ही आप उन्हें पहचान पाएं।

नंबर-4 पर है  किंशुक वैद्य 

अपनी जादुई पेंसिल से सभी सपनों को हकीकत में तब्दील करने वाले संजू तो आपको याद ही होंगे? याद कैसे ना हो, वह शो के लीड एक्टर जो थे। संजू की क्यूटनेस के लोग दीवाने थे। लेकिन वह क्यूट संजू काफी बड़ा और स्टाइलिश हो चुका है। एक नजर में तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। ‘शाका लाका बूम बूम’ में संजू का किरदार किंशुक वैद्य ने निभाया था। अब किंशुक 28 साल के हो गए हैं और वह टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गए हैं।

वह ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइलिश लुक्स के जरिए भी लाखों दिलों को चुरा चुके हैं। उन्होंने टीवी सीरियल ‘राधा कृष्णा’ में अर्जुन का किरदार भी निभाया था।

नंबर-5 पर है आदित्य कपाड़िया 

‘शाका लाका बूम बूम’ का वो शैतान झुमरू किसे नहीं याद होगा। झामरू संजू का खास दोस्त जो हुआ करता था। इस शो में झामरू का किरदार एक्टर आदित्य कपाड़िया ने निभाया था। जिस छोटे बच्चे की क्यूटनेस पर सब फिदा थे, वो अब पिता बन चुका है। एक्टर की पत्नी भी एक एक्ट्रेस होने के साथ ही ग्लैमरस मॉम भी है।

उन्होंने साल 2021 में उम्र में कुछ साल बड़ी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर से शादी की थी। इस स्वीट कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी के बर्थ की खुशखबरी दुनिया के साथ शेयर की थी। वैसे तन्वी की बात करें, तो वो न सिर्फ टैलंटिड अदाकारा हैं, बल्कि फैशन में भी कमाल की पकड़ रखती हैं। उनका प्रेगनेंसी के दौरान का ग्लैमरस फोटोशूट भी इसी वजह से जमकर वायरल हुआ था

नंबर-6 पर है रीमा वोहरा

‘शाका लाका बूम बूम’ की वह छोटी सी संजना भी अब बहुत बड़ी हो गई है। इस शो में संजना का किरदार एक्ट्रेस अभिनेत्री रीमा वोहरा ने निभाया था। 33 साल की रीमा का लुक अब काफी ग्लैमरस हो गया है।

वह कई टेलीविज़न शो और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साथ साथ बनेगा एक आशियान, ना आना इस देस लाडो, दो दिल एक जान, भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं।

नंबर-7 पर है मधुर मित्तल

‘शाका लाका बूम बूम’ में नजर आने वाले टीटो भी शैतान बच्चों में से एक थे। उन्होंने भी शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस शो में टीटो का किरदार एक्टर मधुर मित्तल ने निभाया है। मधुर मित्तल अब 32 साल के हो चुके हैं। मधुर ने ना सिर्फ टीवी शो बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। वह ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘वन टू का फ़ोर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

आखिरी नंबर पर है अदनान जेपी

‘शाका लाका बूम बूम’ में जग्गू का किरदार एक्टर अदनान जेपी ने निभाया था। अदनान जेपी भी कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2003 में आए बाल कलाकार ‘शरारत’ शो में भी अभिनय किया था जिसे खूब पसंद किया गया लेकिन इसी बीच वह पढ़ाई के चलते दुबई शिफ्ट हो गए। अब वह फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं।
शाका लाका बूम बूम’ का नाम सुनते ही आ जाती है बचपन की याद। शो की फैन फॉलोविंग ऐसी थी कि हर दुकान पर जादुई पेंसिल खरीदने की होड़ मची थी।

इनमें से आपका फ़ेवरेट कैरेक्टर कौन था? हमें कमेंट बॉक्स में उसका नाम जरूर बताएं।

Back to top button