भारतीयों को अपने यहां बसने के लिए लोगों को दे रहे हैं लाखों रुपए यह 10 देश , साथ में बंगला और गाड़ी भी FREE
अगर आप भी विदेश जाकर वहां बसने का मन बना रहे हैं तो चिंता मत कीजिए। क्योंकि हम आपको आज उन 10 देशों के बारे में बता रहे हैं जो अपने यहां बसने के लिए लोगों को पैसों के साथ-साथ घर और गाड़ी तक दे रहे हैं।
नंबर-1 टुल्सा, ओक्लाहोमा
टुल्सा सिटी में रिमोट वर्कर्स की तलाश कर रहा है और अपनी कम्यूनिटी में शामिल होने के लिए 10 हजार डॉलर यानी 8 लाख रुपए का भुगतान कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इस देश में आने वाले लोगों को फ्री में डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स में भी जाने दिया जाएगा। अगर आप भी इस देश में जाकर बसना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए। साथ ही ओक्लहोमा से बाहर आपके पास फुल टाइम जॉब या कोई बिजनेस होना चाहिए। साथ ही आप यूएस में काम करने के योग्य भी होने चाहिए।
नंबर-2 एंटीकाइथेरा, ग्रीस
ग्रीस में एंटीकाइथेरा नाम का द्वीप है, जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं। इस द्वीप की पॉप्युलेशन बढ़ाने के लिए यहां की सरकार ने नई स्किम निकाली है, जिसके तरह दूसरों देशों के लोगों को यहां आकर बसने का मौका मिल रहा है। यहां बसने के लिए ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च लोगों की मदद करेगा और साथ ही यहां रहने के लिए पैसे भी दिए जाएंगे। तीन साल के लिए आपको एंटीकाइथेरा में रहना होगा, जिसके लिए करीब 45,241 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
नंबर-3 स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड जाना तो हर किसी का सपना होता है। इसे दुनिया का स्वर्ग भी कहा जाता है। ऐसे में यहां आकर बसने का मौका कौन छोड़ेगा भला। स्विट्जरलैंड की सरकार यहां एक गांव में बसने के लिए लाखों रुपये देती है। इस गांव का नाम है Albinen। अगर आपकी उम्र 45 साल से कम है और आप वहां जाकर बसते हैं, तो आपको करीब 20 लाख रुपये मिलते हैं। अगर कोई कपल यहां आकर बसता है तो उसे 40 लाख रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आपके बच्चे भी हैं, तो आपको 8 लाख रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से मिलेगा। लेकिन एक शर्त भी है कि पैसे लेने के बाद आपको यहां कम से कम 10 साल तो रहना ही पड़ेगा।
नंबर-4 मॉरिशियस
जी हां, आपने सही सुना आपने। मॉरीशस सरकार बिजनेस शुरू करने वालों को 20,000 मॉरीशस रुपए यानी करीब 440 डॉलर दे रही है। तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, अच्छे स्कूल और फ्री हेल्थकेयर वाला देश बिजनेसमैन के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
नंबर-5 सिसिली, इटली
सिसिली की जनसंख्या लगातर कम होती जा रही है। इस वजह से यहाँ की सरकार ने भी खास स्किम निकाली है। अगर आप यहां बसना चाहते हैं तो आपके लिए मौका काफी अच्छा है। सिसिली के दो शहर सांबुका डि सिसिलिया और ट्रोइना 1 यूरो से भी कम में घर बेच रहे हैं। बदले में शर्त बस ये है कि आपको इस घर को तीन सालों में रेनोवेट करने के साथ ही 6 हजार डॉलर यानी 4 लाख 80 हजार का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट की ये राशि रेनोवेशन का काम पूरा होने के बाद रिफंड हो जाएगी।
नंबर-6 अलास्का
अगर आपको भी ठंडी जगह रहना पसंद है तो आपके लिए अलास्का बेस्ट ऑप्शन है। यहाँ पर अलास्का परमानेंट फंड नाम से एक प्रोग्राम चलाया जाता है जिसके तहत हर साल यहां रहने वाले निवासियों को एक समान धनराशि बांटी जाती है। अगर आप यहाँ एक साल के लिए रहते हैं तो आपको सरकार द्वारा 1,600 डॉलर यानी 1 लाख 30 हजार रुपए ग्रांट किए जाएंगे।
नंबर-7 पुर्तगाल
पुर्तगाल में स्टार्टअप वीजा कार्यक्रम जारी है, जिसमें देश में व्यवसाय शुरू करने के लिए इच्छुक उद्यमियों को धन व सहायता दी जाती है। इस कार्यक्रम के तहत एक साल का वीजा और 41,56,825 रुपये की फंडिंग मिल सकती है।
नंबर-8 सार्डिनिया, इटली
यहां की सरकार उन लोगों को 15,000 यूरो यानी लगभग 1,36,5720 रुपए दे रही है जो गांव में आकर घर बनाना चाहते हैं। सरकार ने इस योजना के लिए 45 मिलियन यूरो का फंड रखा है ताकि गांव खाली न हों और लोग वहां से न जाएं।
नंबर-9 आयरलैंड
उत्तर पश्चिमी यूरोप का एक खूबसूरत सा देश आयरलैंड द्वीप भारतीयों को अपने यहां बसने का अच्छा मौका दे रहा है। यहां एंटरप्राइस आयरलैंड के नाम से एक स्कीम चलाई जाती है। इस स्किम के तहत सरकार आयरलैंड में व्यवसाय शुरू करने के लिए इच्छुक उद्यमियों को पैसा और मदद देगी। इसके अलावा एक साल का वीजा और 41,56,622 डॉलर की फंडिंग दी जाएगी।
नंबर-10 स्पेन
स्पेन में भी एक गाँव ऐसा है जहां बसने के लिए वहां की सरकार पैसा देती है। इस गाँव का नाम Ponga है, जहां की जनसख्या काफी कम हो गई है। ऐसे में यहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए और युवाओं को लुभाने के लिए लोकल अथॉरिटीज हर कपल को अपने यहां बसने पर 1.5 लाख रुपये देती है। साथ ही बता दें कि अगर यहां रहते हुए उनके बच्चे जन्म लेते हैं, तो अथॉरिटी की तरफ से 2 लाख रुपये मिलते हैं।
तो इनमें से आप कौनसे देश में जाकर बसना चाहेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। वीडियो पसंद आया हो तो इसे ज़रूर शेयर करें और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना मत भूलियेगा।