हार्ट अटैक ने ले ली इन 8 दिग्गज सितारों की जान, एक अभिनेत्री तो थी हुस्न की मलिका
कम उम्र में इन सितारों ने गंवाई अपनी जान। अच्छा खान पान और फिट बॉडी से भी खुद को नहीं बचा पाए ये सितारे। कोई लोगो को हंसाता था तो किसी के दमदार एक्टिंग के थे सभी दीवाने। इन सितारों की मौत से सदमे में था पूरा बॉलीवुड। 5 वे नंबर वाली अभिनेत्री की मौत पर था पूरा बॉलीवुड उदास। किन किन सितारों की मौत हार्ट अटैक से हुई है, जानने के लिए अंत तक ज़रूर पढ़े।
हार्ट अटैक से मरने वाले सितारों की लिस्ट में पहला नाम है सिद्धार्थ शुक्ला का। रियलिटी शो बिग बॉस और टीवी सीरियल से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी। बॉलीवुड में सिद्धार्थ का करियर शुरू ही हुआ था उन्हें हम्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में देखा गया था लेकिन महज़ 40 साल की उम्र में इंडस्ट्री ने सिद्धार्थ शुक्ला जैसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर को खो दिया।
इस लिस्ट के दूसरे सितारे हैं मशहूर कॉमेडियन और अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव। सिर्फ 58 साल की उम्र में हार्ट अटैक से राजू श्रीवास्तव की मौत हो गई। वह काफी समय से बीमार भी थे और एम्स अस्पताल में एडमिट थे। राजू श्रीवास्तव भी अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए काफी मशहूर थे लेकिन उनकी फिटनेस भी उन्हें मौत के मुंह में जाने से नहीं बचा पाई। अपनी कॉमेडी और गजोधर की भूमिका से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले राजू श्रीवास्तव आज सिर्फ लोगों के दिल में एक याद बनकर रह गए हैं।
अपनी गायकी से सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाले मशहूर सिंगर केके इस लिस्ट के तीसरे सितारे हैं जिनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत 2023 में हुई। केके कोलकाता में म्यूज़िक कॉन्सर्ट कर रहे थे इस दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया। 53 साल के सिंगर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिटनेस के मामले में केके को भी अच्छा कहा जाता था, लेकिन अचानक दिल का दौड़ा पड़ने से स्टेज पर ही उनकी मौत हो गई थी।
हार्ट अटैक से मरने वाले सितारों की इस लिस्ट में चौथा नाम है सतीश कौशिक जी का। जॉली llb, पटना शुक्ला जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों में एक judge की भूमिका निभाने वाले सतीश कौशिक जी की मृत्यु भी दिल का दौड़ा पड़ने से हुई। महज 66 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के द्वारा दी थी।
इस लिस्ट का पांचवा नाम है बॉलीवुड की हवा हवाई श्री देवी का। हवा हवाई के नाम से और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाने वाली हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी जी का निधन भी हार्ट अटैक के कारण ही हुआ था। 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल रूम में वह मृत पाई गई थी। उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में था। 300 से अधिक फिल्म करने वाली श्रीदेवी की जब मृत्यु की खबर आई तो हर कोई सदमे में था किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं।
अगला नाम है बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता ओम पूरी जी का। बॉलीवुड में ज़्यादातर खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ओम पुरी जी का निधन भी हार्ट अटैक से ही हुआ था। 6 जनवरी 2017 में उन्हें अटैक आया और इस मल्टीटैलेंटेड और बॉलीवुड के खलनायक ने सबको अलविदा कह दिया।
हार्ट अटैक से मरने वाले कलाकारों की लिस्ट में सातवां नाम है रीमा लागू जी का। फिल्म इंडस्ट्री में अपने मां के किरदार से मशहूर हुई रीमा लागू जी का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था 18 मई 2017 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जब उन्हें हार्ट अटैक आया उस समय वह स्टार प्लस के एक सीरियल नामकरण में काम कर रही थी और अपने काम के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
इस लिस्ट के आखिरी सितारे हैं पुनीत राजकुमार। साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की मौत अक्टूबर में हार्ट अटैक से हुई थी उनकी उम्र महज 46 साल थी हैरानी वाली बात यह है कि उन्हें हार्ट अटैक जिम करते वक्त आया था और वह अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर भी थे। साउथ इंडस्ट्री में इनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं लेकिन बड़ी ही कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
इन सितारों में से आपका पसंदीदा सितारा कौन था? किसके मौत से हुई थी आपकों सबसे ज़्यादा हैरानी? कमेंट कर हमें ज़रूर बताएं।