भारत की 10 सबसे खूबसूरत जगह जहां हर किसी को जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए।
यह जगह भारत की खूबसूरती का करती है बखान। इनमे से एक तो है आइलैंड, जहां जानें का होता है हर किसी का सपना। बड़े ही कम खर्चों में मिलेगी सबसे बेहतरीन सुविधाएं। भारत की इन खूबसूरत जगहों को जानने के लिए वीडियो अंत तक जरूर देखें।
भारत के सबसे खूबसूरत जगह में पहला नाम आता है धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर का। कश्मीर अपने आप में ही इतनी खूबसूरत जगह है कि इसे स्वर्ग का दर्जा दिया गया है। फिर भी कश्मीर में श्रीनगर, गुलमार्ग, सोनमार्ग की यात्रा की जा सकती है। यह सभी जगह है बेहद खूबसूरत है इसके अलावा श्रीनगर अपने डाल लेक के लिए भी काफी फेमस है, लोग दूर-दूर से यहां की खूबसूरती को महसूस करने और डाल लेक में बोटिंग के ज़रिए खुबसूरती का आनंद लेने आते हैं।
इस लिस्ट में दूसरा नाम है लक्षद्वीप का। लक्षद्वीप 36 द्वीपों का एक समूह है जो विदेशी और सनकिस्ड वाले समुद्री तट और हरे भरे लैंडस्केप के लिए काफी फेमस है। मलयालम और संस्कृत में लक्षद्वीप का मतलब होता है एक लाख दीपों का समूह। यह भारत का सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल है। जिसे देखकर देश विदेश के लोग खींचे चले आते हैं।
तीसरे नंबर पर आता है हिमाचल प्रदेश। उत्तर भारत की फेमस ट्रैवल लोकेशंस में से एक हिमाचल प्रदेश हिमालय की गोद में बसा और पहाड़ों व नदियों से घिरा भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं। यहां का सबसे आकर्षक केंद्र स्पीति वैली है। यहां की तिब्बती संस्कृति और प्रकृति की झलक काफी मनमोहक है यहां ट्रैकिंग, माउंटेनिग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं जिससे आपके सफर में चार चांद लग जाएगा।
भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से चौथे नंबर पर आता है अंडमान। यह सबसे रोमांटिक और खूबसूरत डेस्टिनेशन है यहां की खूबसूरती में अक्सर लोग डूब जाते हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के संगम पर यह दीप समूह स्थित है। यहां जाकर रोमांच से भर देने वाले वॉटर स्पोर्ट्स फुर्सत के पलों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधा और कई ऐसी एक्टिविटीज उपलब्ध हैं जिनका मजा आप उठा सकते हैं। अंडमान में आप काला पानी, भरतपुर बीच, माउंट हैरियट, मधुबन, राजीव गांधी वाटर स्पोट्र्स, वाईपर आईलैंड, राधा नगर बीच, डिगलीपुर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं और प्रकृति का आनंद लें सकते हैं।
इस लिस्ट के पांचवें नंबर पर आता है भारत के दक्षिण पश्चिम में स्थित राज्य गोवा। यह शानदार मौसम, नशीली काजू सैनी और अद्भुत नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। गोवा भारतीय महासागर के किनारे स्थित है और यह सुंदर समुद्री तट, दर्शनीय साइट, पारंपरिक गांव, प्राचीन मंदिर और चर्च, भारतीय संस्कृति और विभिन्न विभाजन उत्सवों की वजह से एक विशेष पर्यटन स्थल है। यदि आप गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां अंजुना बीच, वागाटोर बीच, बंबोलिम बीच, बस्तरिया मार्केट जैसी जगहों पर जरूर जाएं।
इस लिस्ट में अगला नाम है केरल का। केरल भारत के दक्षिण में स्थित है यहां की हरियाली और प्राकृतिकता पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। केरल की सुंदरता बारिश के मौसम में ज्यादा निखर कर सामने आती है। केरल एक ऐसा राज्य है जहां मनुष्य को एक न एक बार जरूर जाना चाहिए। केरल में मुन्नार, वायनाड, त्रिशूर जैसी जगहें काफ़ी प्रचलित है। जहां ट्रैकिंग, हाइकिंग और वाइल्डलाइफ स्पॉटिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठाया जा सकता है। यहां के सुंदर चाय के बागान भी काफी आकर्षक है जिन्हें देखने लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।
भारत की सातवीं सबसे खूबसूरत जगह है राजस्थान। राजस्थान में लोग बेहतर कैंपिंग अनुभव के लिए आते हैं। यहां की संस्कृति, खूबसूरती बड़े-बड़े राज महल आकर्षण का केंद्र है। राजस्थान में उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, माउंट आबू, पुष्कर, बीकानेर, चित्तौड़ जैसी कई जगह है जहां लोग पुरानी धरोहर और संस्कृति को देखने आते हैं।
भारत की आठवीं सबसे खूबसूरत जगह है दार्जिलिंग जिसे क्वीन आफ हिल के नाम से भी जाना जाता है। इस हिल स्टेशन की खास बात यह है कि यहां दूर-दूर तक चाय के बागान है जिन्हें देखकर अलग ही आनंद का अनुभव होता है। यहां के रॉक गार्डन से पूरे दार्जिलिंग शहर का सुंदर दृश्य देखने का मौका मिलता है यहां आप पैदल चलकर घूम सकते हैं और वन्य जीवन के साथ वक्त बिता सकते हैं दार्जिलिंग में बतासी आलू पश्चिम बंगाल में स्थित एक अत्यंत प्रमुख पर्वतीय पर्यटन स्थल है।
इस लिस्ट में अगला नाम है हंपी का। यह एक आकर्षक पर्यटक स्थल है। यह ऐतिहासिक जगह के लिए काफी प्रसिद्ध है यह कर्नाटक राज्य में तुंग भद्रा नदी के तट पर स्थित बहुत ही विशाल मंदिर है जो अपने नकाशी के लिए जाना जाता है यहां हर साल देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी लोग घूमने के लिए आते हैं हंपी को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में भी शामिल किया है।
आखिर में भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है यूमथांग वैली जो की सिक्किम में स्थित है। सिक्किम वैसे तो अपने आप में ही काफी खूबसूरत जगह है लेकिन यूमथांग वैली के दिलकश नजरों की बात अलग है इस जगह को वाले ऑफ़ फ्लावर्स भी कहा जाता है समुद्र तल से करीब 3564 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहां के खूबसूरत नजारों का लुक उठाने देश विदेश से पर्यटक यहां आते हैं यहां पर मनमोहन जिले हैं और पर्यटकों को कश्मीर का एहसास कराती है।
भारत के इन खूबसूरत जगह में से आपकी पसंदीदा जगह कौन सी है कमेंट कर हमें जरूर बताएं.