Bollywood

अपनी बेटियों पर जान छिड़कते हैं ये 6 बॉलीवुड सितारे, पैरों तले बिछा दी है जन्नत

बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है। चाहे गरीब हो या अमीर, हर पिता अपनी बेटी के लिए जन्नत के तारे तोड़ लाने को तैयार रहता है। क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड के चमकते सितारे अपनी बेटियों के लिए कैसे सपनों का जहां बसाते हैं? आइए जानते हैं, उन सितारों के बारे में जो अपनी बेटियों के लिए धरती पर ही स्वर्ग लाने की ख्वाहिश रखते हैं।

सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन का। अमिताभ बच्चन दो बच्चों के पिता है। उनकी बेटी का नाम श्वेता बच्चन, जबकि उनके बेटे का नाम अभिषेक बच्चन है। । अभिषेक कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, लेकिन श्वेता बच्चन बॉलीवुड की दुनिया से कोसों दूर है। श्वेता को बॉलीवुड दुनिया से कोई खास लगाव नहीं है, लेकिन फिर भी अक्सर बॉलीवुड पार्टियों में दिख जाती हैं। श्वेता की शादी मशहूर बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है और वे दो बच्चों की मां भी हैं। खास बात ये है कि अमिताभ आज भी अपनी बेटी का पूरा ध्यान रखते हैं और उनसे रोज फोन पर बात भी करते हैं।

वहीं, श्वेता के पास तो जैसे सब कुछ है। शादी के बाद भी उन्हें माता-पिता से करोड़ों के तोहफे मिलते रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि अमिताभ और जया बच्चन ने अपने जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ को श्वेता के नाम कर दिया है। इस बंगले की कीमत करीब 50.63 करोड़ रुपए है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर जानकारी के अनुसार ये बंगला अब श्वेता के नाम है।”

लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड के ‘किंग खान’, शाहरुख खान। हां भाई, वही शाहरुख खान जिन्होंने अपने बेटे आर्यन खान के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए SRK ने जो किया, वो किसी से छुपा नहीं है। पर जब बात आती है उनकी लाडली बेटी सुहाना खान की, तो लगता है कि शाहरुख ने उनके करियर को बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सुहाना ने हाल ही में फिल्म ‘द आर्चिज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। और तो और, मशहूर ब्यूटी ब्रांड ‘मेबलीन’ की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं। महज 23 साल की उम्र में ही वह इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। शाहरुख ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी बेटी सुहाना से बेहद प्यार करते हैं और उसके लिए वे कुछ भी कर सकते हैं।

और दोस्तों, अब बात करते हैं तीसरे नंबर की, जहाँ आते हैं बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ – आमिर खान। जी हां, वही आमिर खान जिनकी फिल्में तो खूब धूम मचाती हैं, पर उनकी निजी जिंदगी भी कम चर्चा में नहीं रहती। आमिर ने दो शादियां की हैं, पहली बचपन की दोस्त रीना दत्ता से, जिनसे उनके दो बच्चे हुए – आइरा और जुनैद।

अभी हाल ही में आइरा की शादी हुई है, और उस मौके पर आमिर काफी भावुक नजर आए। आमिर और आइरा का बॉन्ड कुछ खास है, और वो दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार और प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इन दोनों का प्यार भरा रिश्ता सच में काफी खास और मजबूत है।

और अब बात करते हैं चौथे नंबर की, जहां आते हैं बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बोनी कपूर। जबसे उनकी पत्नी अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हुआ है, तब से जाह्नवी और खुशी कपूर ने खुद को थोड़ा अकेला पाया है। लेकिन बोनी कपूर ने पिता के साथ-साथ मां की भी जिम्मेदारियां निभाई हैं। बोनी अपनी दोनों बेटियों को बड़े प्यार और लाड़ से पाल रहे हैं। ‘कपिल शर्मा शो’ में जब वे जाह्नवी कपूर के साथ आए थे, तब उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटियों की हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखते हैं।

और फिर पांचवें नंबर पर हैं बॉलीवुड के सिंघम, अजय देवगन। अजय देवगन दो बच्चों के पिता हैं, उनकी बेटी का नाम न्यासा और बेटे का नाम युग है। अजय अपनी बेटी न्यासा से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस भी मानते हैं। भले ही न्यासा ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह पहले ही अपने पिता की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं। काजोल ने खुलासा किया था कि अजय की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस उनकी बेटी ही है। अजय अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी बेटी के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।”

अब सबसे आखिर में बात करते हैं पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की इकलौती बेटी सारा अली खान के बारे में। बता दे सैफ अली खान ने भी दो शादी की है, उनकी पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी अमृता सिंह से हुई थी जिन्हे उन्हें बेटी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए थे। इसके बाद आमिर खान ने दूसरी शादी पापुलर एक्ट्रेस करीना कपूर से रचाई। सारा अली खान इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी है और उनके फैन फॉलोइंग की तगड़ी हो चुकी है। बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद सारा अली खान को अपने पिता सैफ अली खान से आज भी पैसे मिलते हैं। सारा पटौदी पैलेस में शहजादी की तरह रहती है।

और अब, आखिर में चर्चा करते हैं पटौदी खानदान के नवाब, सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान की। सैफ ने दो बार शादी की है। पहली शादी मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई, जिनसे उन्हें बेटी सारा और बेटा इब्राहिम मिले। फिर सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी रचाई। सारा ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है और उनके फैन्स की तादाद भी खूब है। बड़ी अभिनेत्री होने के बावजूद सारा को को अपने पिता सैफ अली खान से आज भी पैसे मिलते हैं। सारा पटौदी पैलेस में शहजादी की तरह रहती है।

तो दोस्तों, इस लिस्ट में आपको कौन सा नाम सबसे ज्यादा पसंद आया, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Back to top button