एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किया, जिसमें मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक कई विश्व प्रसिद्ध हस्तियाँ शामिल हुईं। राधिका, उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। दोनों परिवारों ने 2019 में ही इनका रिश्ता तय कर लिया था, और इस वर्ष उनका विवाह हुआ।
अनंत अंबानी बचपन से एक बीमारी से पीड़ित हैं जिसका जिक्र उन्होंने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान भी किया, जिसकी वजह से उनका वजन कम नहीं होता.
नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में, बताया था कि अनंत दमा के गंभीर रोगी थे, इसलिए हमें उन्हें बहुत सारे स्टेरॉयड पर रखना पड़ा. इसी की वजह से अनंत का वजन इतना ज्यादा बढ़ गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले अनंत का वजन करीब 208 किलो हुआ करता था. इसके बाद 2016 में अनंत के वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. उनके अविश्वसनीय वजन घटाने के सफर ने कई लोगों को प्रेरित भी किया. अनंत ने 18 महीने से भी कम समय में 108 किलो वजन कम किया था.
नीता अंबानी ने बताया था कि अनंत अभी भी मोटापे से लड़ रहे हैं. ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिन्हें यह होता है. लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपने बच्चे को वजन कम करने के लिए प्रेरित करना होगा, क्योंकि बच्चा हर समय आपकी ओर देखता है.
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग समारोह आयोजित हुआ तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अनंत का वजन काफी बढ़ गया है.
अनंत अंबानी अपने बढ़े वजन से काफी परेशान हैं जिसकी वजह से उन्होंने पहले भी कड़ी मेहनत के बाद अपना 108 किलो वजन घटाया था, जो फिर से बढ़ गया है , अस्थमा की वजह से उनका वजन कम नहीं हो पाता है, जिसे कंट्रोल करने के लिए उन्हें स्टेरॉयड लेने की जरूरत पड़ती है जिसकी साइड इफ़ेक्ट की वजह से उनका वजन बढ़ जाता है
अस्थमा जिसे हम दमा भी कहते हैं फेफड़ों की एक लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है. इसमें सांस की नली के आसपास सूजन और मांसपेशियों में जकड़न होने लगता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है. यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है.
वैसे तो मोटापे और अस्थमा का कोई सीधा संबंध नहीं होता है, लेकिन कुछ स्थितियों में इसके कारण मरीज वेट गेन करने लगते हैं.
बता दें कि नीता अंबानी ने अपने इंटरव्यू में इस बात को साफ किया था कि अनंत अंबानी को अस्थमा कंट्रोल के लिए स्टेरॉयड लेना पड़ता है जिसके साइड इफेक्ट के कारण वह वजन नहीं कम कर पा रहे हैं.
अनंत अम्बानी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ओबेसिटी है, जिसकी वजह से उन्होंने कई तरह के हेल्थ इशू को फेस किया, लेकिन उनके इस मुश्किल समय में राधिका मजबूत पिलर की तरह साथ खड़ी रहीं। एक साथी अपने पार्टनर से ‘साथ निभाने’ के सिवा और क्या चाह सकता है। और राधिका तो इस मामले में शादी से पहले ही जैसे 100 में से 100 अंक पा गईं।
अनंत बताते हैं कि उनकी तबीयत खराब होने के बावजूद भी उनकी फैमिली ने कभी ऐसा फील नहीं होने दिया कि वो बीमार हैं। यहां तक कि राधिका ने भी उन्हें खूब सपोर्ट किया। अनंत ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहले परिवार से और फिर उसके बाद राधिका से बहुत हिम्मत मिली है। वो कहते हैं ‘घर वाले मुझे कहते हैं हिम्मत मत हारो, हमेशा लड़ते रहो। लोग तुमसे ज्यादा दर्द में हैं। इसलिए मैं भगवान का हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बकायदा ये बात भी कही कि ‘राधिका को पाकर मैं बहुत लकी महसूस करता हूं, वो मेरे सपनों की रानी है।